आईओसी ने रानीनगर में बिटुमिन सीएफए का किया उद्घाटन

न्यूज़ भारत

सिलीगुड़ीः इंडियन ऑयल कारपोरशन (आईओसी) ने रानीनगर जलपाईगुड़ी में आईओसी के बिटुमिन (डामर) सीएफए का नवीनीकरण वह आधुनिकरण करने के बाद कार्यकारी निर्देशक पश्चिम बंग राज्य कार्यालय के ललित कुमार सिंह चौहान ने उद्घाटन कर इस क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। यह इस क्षेत्र मे किसी कंपनी का एकमात्र सीएएफ है और क्षेत्र की बढ़ती मांग को देखते हुए इस सीएफए की कैपेसिटी दुगनी कर अब 26000 बैरल कर दी गई है। इसके अतिरिक्त इस पूरे सीएफए में अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे मॉर्डनाइज और कंप्यूटराइज्ड ऑफिस, सीसीटीवी से निगरानी और मशीन द्वारा लोडिंग अनलोडिंग फैसिलिटी भी उपलब्ध कराई गई है। इस उपलक्ष में सीएफए प्रांगण में एक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें इस क्षेत्र के बीएसएफ, बीआरओ, नगर निगम, तथा निजी सड़क कांट्रेक्टर के साथ अन्य गणमान्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान ललित कुमार सिंह चौहान ने यह कहते हुए हर्ष जताया की कंपनी वह हर एक कार्य करने मैं सक्षम तथा इच्छुक है जिससे इस क्षेत्र की जरूरत को यथासंभव समय पर उपलब्ध करा सके। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इंडियन ऑयल हर एक कार्य कैसी है जिससे उनकी सेवाएं और उत्कृष्ट हो सके। उन्होंने सीएफए संचालक नवरत्न पारख को भी बधाई दी और यह विश्वास जताया की अब एससीएफए के संचालन में उन्हें और सुविधा होगी और वह और बेहतर ढंग से कस्टमर्स को सेवाएं दे पाएंगे। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (इंस्टिट्यूशनल बिजनेस) आलोक सिंह भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का कुशल निर्देशन तथा आयोजन में गौतम सुर (मुख्य प्रबंध) इंस्टीट्यूशनल बिजनेस सिलीगुड़ी मंडल कार्यालय की विशेष भूमिका रही।