न्यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुर : जिले के बालूरघाट में जिला पुलिस प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पूरे शहर में जागरूकता रैली निकाली। इस रैली का नारा था सावधान रहो सुरक्षित रहो, ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’। साथ ही पुलिस ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में मास्क का वितरण किया गया । बाजार में चलने वाले जो लाग मास्क नहीं पहने थे उन्हें मास्क देते हुए हमेशा मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह दी गई। ट्रैफिक डीएसपी अरिंदम पाल ने बताया कि आज ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ के तहत हमने एक बाइक रैली निाकली, साथ ही बस स्टैंड में लोगों के बीच अरे मास्क नहीं पहने थे उनको मास्क वितरित किए और लोगों को बीच जागरूकता लाने की कोशिश की करते हुए सभी को जब भी घर से बाहर निकले मास्क पहनकर ही निकले उसको सुरक्षित रखें।
गंगारामपुर थाने में 9 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाने के कुल9 पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एक तहर की दहशत फैल गई। मालूम हो कि कुछ ही रोज पहले जिला पुलिस सुपरिडेंट के निर्देश अनुसार दक्षिण दिनाजपुर जिला के समस्त थाना के साथ-साथ गंगारामपुर थाना के भी 30 पुलिसकर्मी व 17 सिविक समेत कुल 47 लोगों कोराना टेस्ट के लिए भेजे गए थे । जिसके बाद 9 लोगों के कोरोना की रिर्पोट पॉजिटिव आई है। जिसे लेकर पूरे गंगारामपुर शहर में एक भय का माहौल बन गया है। नौ पुलिसकर्मियों में एक सब इंस्पेक्टर एक लेडी होमगार्ड दो विलेज पुलिस और बाकी सिविक वॉलिंटियर है। गंगारामपुर थाने के प्रभारी पूर्णेन्दु कुंडू जी ने बताया कि कुल 9 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव है फिलहाल उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है स्वास्थ्य विभाग से पूरी व्यवस्था की जाएगी और वह जल्द ही ठीक होंगे। उन्होंने बताया कि थाने में सुरक्षा के साथ जरूरी सावधानियां बरती जा रही है।