हर घर तिरंगा अभियान में सीआइएसएफ ने निकाली बाइक रैली

न्‍यूज भारत, सिलीगुडी

जश्‍ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सीआइएसएफ, एएसजीव सक्किम गेस्‍ट हाउस के कर्मियों ने हर घर तिरंगा अभियान के एयरपोर्ट के क्ष्रेत्र में बाइक्‍ रैली निकाल कर लोगों को हर घर तिरंगा अभियान का आगाज करते हुए बाइक रैली निकाली। इस अभियान का क मुख्‍य उदेश्‍य था कि आजादी के अमृत महोत्‍स के अवसर लोगों को हर घर तिरंगा लगाने के साथ आम लोगों को जागरूक करने के साथ धर पर तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए रैली निकाली गई़। 

मालूम हो कि हर घर तिरंगा की पहल को बढ़ावा देने वाले आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर दिनांक 10 अगस्‍त 22 को 6;30 बजे से 07;30 बजे तक, सीआईएसएफ बागडोगरा द्वारा आयोजित बाइक रैली। सभी एएसजी  कर्मियों के साथ सीएएसओ ने यूनिट लाइन (सिक्किम गेस्ट हाउस) ने एयरपोर्ट मोर से बागडोगरा रेलवे स्टेशन से बेंगडुबी और टी गार्डन के बाद वापस यूनिट लाइन से शुरू की गई रैली का नेतृत्व किया। यह रैली ने करीब 10 किमी की दूरी तय की। इस रैली में लगभग 42 सीआईएसएफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया और लोगों को 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक अपने घर पर झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया। एएसजी कर्मियों ने ग्रामीणों को कुछ राष्ट्रीय ध्वज भी वितरित किए हैं।