बीएसएफ ने किया तस्करी की योजना नाकाम,पेलेट बुलेट के 10 पैकेट जब्त

न्‍यूज भारत, कोलकता

बीएसएफ ने 28 जुलाई, 2022 को बीओपी हृदयपुर , 82 बटालियन के जवानों ने जूट और घने अंधेरे का लाभ उठाकर भारत की ओर से आने वाले 03-04 भारतीय तस्करों को देखा जो तस्करी के इरादे से अंतर्राष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे थे। जवानों ने तस्करों को चुनौती देकर रुकने का आदेश दिया। बीएसएफ जवानों को देखकर तस्कर अंधेरे और जूट का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए। इलाके की गहन तलाशी लेने पर पेलेट की बुलेट से भरे 10 पैकेट बरामद किए गए। संतोष कुमार, कंपनी कमांडर ने मामले की जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों से साझा कर दी है। जब्त समान को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु साथ पुलिस स्टेशन छपरा को सौंप दिया गया है।

नवीन कुमार सिंह, कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर, 82 वीं वाहिनी ने  जवानों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह केवल ड्यूटी पर तैनात जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण ही संभव हो सका है। अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि उनके जवानों की नजरो से कुछ नहीं छिप सकता। श्री सिंह से साफ शब्दों में कहा कि वे अपने इलाके में किसी भी प्रकार की तस्करी नही होने देंगे।