अरे राम सावन की आई बहार...

ऑन लाईन कजरी कार्यशाला का हुआ समापन

न्‍यूज भारत, गोरखपुर

शारदा संगीतालय के तत्वधान में लोक गायक राकेश श्रीवास्तव के सफल निर्देशन में पारंपरिक कजरी गायन की ऑन लाइन 10 दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हुआ, इस कार्यशाला में लखनऊ से उमा त्रिगुणायक, रीता श्रीवास्तव, अपर्णा सिंह, सरला गुप्ता, नर्मदा श्रीवास्तव, अलका भटनागर ,सुमन शर्मा ,दिल्ली से उर्वशी श्रीवास्तव ,गोरखपुर से सुनीता त्रिपाठी, उषा श्रीवास्तव, सीमा राय ,मोनू वर्मा ,अंजना लाल एवं संत कबीर नगर से असीम कुमार राय ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें 25 वर्ष से लेकर 85 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग लिये।

         राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि भोजपुरी गायन के प्रति लखनऊ वासियों का उत्साह देखते बन रहा था। मेरी कोशिश भी है कि भोजपुरी की अन्य  ऑन लाइन कार्यशाला का आयोजन कर अपनी भोजपुरी पारम्परिक लोकगायन को जन जन तक  पहुँचाऊं। सभी ने कुल 8 गीत सीखे जिसके बोल थे,कहवां से आवे रामा कारी रे बदरिया, हमके सावन में झूला झुलाई द, रिमझिम बरसे फुहार सवनवां बड़ा निक लागे,सवनवां में खेले ला होली, अरे रामा कृष्ण बने मनिहारी, सावन घेरी आये हो धीरे धीरे..... ।