न्यूज भारत, गोरखपुर
गोरखपुर स्थित धर्मिक कितबों को प्रकाशित करने वाले गीताप्रेस दिन बहुरने के आसार नजर आ रहा है। गीता प्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को संसद भवन, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दल ने गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के अंतर्गत इस वर्ष चार दिसंबर को ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम में आयोजित गीता जयंती महोत्सव में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया।
प्रधानमंत्री से करीब 15 मिनट तक हुई बातचीत के दौरान गीता प्रेस के प्रबंधक लालमणि तिवारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी से 15 मिनट बातचीत हुई और उन्हें गीताप्रेस व शताब्दी वर्ष समारोह के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री को पहली बार आर्ट पेपर पर प्रकाशित विशिष्ट श्रीरामचरितमानस की प्रति भेंट की गई।
इस प्रतिनिधि मंडल में ट्रस्टी देवी दयाल अग्रवाल, ईश्वर प्रसाद पटवारी, नारायण प्रसाद अजितसरिया, मुरली मनोहर सर्राफ, कृष्ण कुमार खेमका, परीक्षित अग्रवाल उपस्थित थे।