2022 में के बनी माटी क लाल का ऑडिशन 31 को

न्‍यूज भारत, गोरखपुर

भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया भाई द्वारा पारम्परिक लोकगीतों के संरक्षण के उद्देश्य से विगत कई वर्षों से आयोजित होने वाला पारम्परिक भोजपुरी लोक गीतों का महा संग्राम के बनी माटी के लाल 2022 का गोरखपुर में पहला ऑडिशन 31 जुलाई को होगा। यह जानकारी देते हुए भाई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार बनर्जी ने बताया कि कोविड के कारण पिछले दो वर्षों से यह कार्यक्रम नही हो पाया,इस बार यह कार्यक्रम पुनः गोरखपुर में बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में अगस्त माह में  आयोजित किया जाएगा,भाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि गोरखपुर के अतिरिक्त बस्ती,महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आज़मगढ़, बिहार के गोपालगंज एवं सिवान में ऑडिशन किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रयोजक प्रगति श्रीवास्तव, एवं ध्रुव श्रीवास्तव  ने बताया कि विजेता को ₹25000/- एवं 4 उपविजेता को ₹5100/- का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर के युवा उद्यमी उमेश अग्रहरि  जी को सम्मानित किया।

आज "के बनी माटी के लाल" का मुहूर्त करते हुए पोस्टर जारी किया गया। जिसमें उमेश अग्रहरि, उमेश श्रीवास्तव,अनूप श्रीवास्तव, सुभाष दुबे,काशी नरेश चौबे, रीता श्रीवास्तव, अमर श्रीवास्तव, कनक हरि अग्रवाल,कीर्तन त्रिपाठी, अंजना लाल,शुभम,सर्वेश उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडे ने किया।