भारत-चीन सीमा के गांवों में आईआरबी के जवान तैनात : डीआईजी

जरूरत पड़ी तो भारतीय सेना की मदद करेंगे आईआरबी के जवान

न्‍यूज भारत, गंगटोक : भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर बढ़ते तनाव को देखते हुए सिक्क्मि सरकार ने एतियात कदम उठाते हुए चीन से लगती सिक्किम की सीमा पर भी सेना की ओर से सतर्कता बढा दी गई है, जिससे सेना को और सामर्थवान भी बनाया गया है। सेना की चहल-पहल बढने से आम लोगों में उत्पन्न भय के संशय को ध्यान में रखते हुए सिक्किम पुलिस ने भी उत्तर और पूर्व जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गांवों में सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया है। उक्‍त बातें सिक्किम पुलिस के डीआईजी (रेंज) प्रवीण गुरुंग ने आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्‍होंने बताया कि उत्तर जिले के लाचेन, लाचुंग और थांगु के लिए इंडियन रिजर्ब बटालियन (आईआरबी) के जवानों को भेजा गया है। इसी प्रकार पूर्व जिले के सेरेथांग और कुपुप में भी आईआरबी जवानों को तैनात किया गया है। यह प्रक्रिया पिछले एक सप्ताह से चल रही है,  जवानों को अनुकूलन शिविर में रखने के बाद इन गांवों में तैनात किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि यह एक रुटीन कार्यक्रम हैं। सिक्किम पुलिस के पोस्टों को मजबूती प्रदान करने के लिए भी ऐसा किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने इन जगहों पर कितनी कंपनी भेजी गई है इसकी जानकारी नहीं दी पर सूत्रों की मानें तो उत्तर जिले में दो और पूर्व जिले में एक कंपनी को भेजा गया है। जानकारी रहे कि कुछ समय पूर्व उत्तर जिले के नाथुला में भी भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झडप हुई थी। इससे सिक्किम में तनाव बढ गया था। पर अभी वहां पर शांति है, लेकिन सेना के जवानों के बढ़ते चहल-पहल से लोगों में भय व्याप्त है। श्री गुरुंग ने कहा कि आम लोगों को आत्मविश्वास प्रदान करने के लिए ही सिक्किम पुलिस ने यह पहल की है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पडी तो आईआरबी के ये जवान सेना को भी मदद करेंगे। उल्लेखनीय है कि 15 जून को लद्दाख के गलवान में भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए थे।  वहीं इससे पहले डोकलाम में 2017 में भी सिक्किम की सीमा पर चीन और भारतीय सेना के बीच झड़प हुई थी। श्री गुरुंग ने बताया कि उस समय हमें वहां जवानों को भेजने की जरूरत नहीं पडी थी क्यों वह निर्जन क्षेत्र था। भारत-चीन सीमा पर सेना और आईटीबीपी के जवान तैनात रहते हैं जबकि नेपाल और भूटान की सीमा की निगरानी का जिम्मा एसएसबी के जवानों पर है। श्री गुरुंग ने बताया कि यहां सिक्किम पुलिस की भूमिका केवल आम लोगों और सेना के बीच समन्वय स्थापित करना है।