1.08 लाख की चांदी के आभूषणों के साथ रंगे हाथों पकड़ा
न्यूज भारत, कोलकता
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपने सीमावर्ती इलाके से तस्करों की कोशिशों को नाकाम करते हुए एक भारतीय तस्कर को 2.265 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त चांदी की कुल कीमत 1,08,299/- रुपए आंकी गई है। तस्कर चांदी के आभूषणों को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की फिराक में था।
मोटासाइकिल की सीट में छिपाकर लाया था चांदी, बीएसएफ ने धरा
दिनांक 08 जुलाई, 2022 को लगभग 1515 बजे, सीमा चौकी तराली, 112 वीं वाहिनी, सेक्टर कोलकाता के जवानों ने पुख्ता खबर पर कार्यवाही करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक एक विशेष तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान लगभग 1515 बजे एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार जो नित्यनन्द काठी से तराली गांव (सीमावर्ती गांव) की तरफ जा रहा था। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे तलाशी के लिए रोका, तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल की बैटरी के पास बने इम्प्रोवाइज कैविटी से चांदी के आभूषण जब्त किए गए। पकड़े गए तस्कर की पहचान मो० रेहान बिस्वास, उम्र -24 वर्ष, गांव - तराली , डाकघर– नित्यनन्द काठी, थाना– स्वरूपनगर, जिला– उत्तर 24 परगना के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वह एक भारतीय नागरिक हैं और अपने गुजारे के लिए छोटी–मोटी तस्करी का काम करता है। उसने बताया कि ये चांदी के आभूषण उसने बिथारी बाजार में लिया था और सीमा सुरक्षा बल की ड्यूटी पॉइंट को पार करने के बाद बांग्लादेशी तस्कर को सौंपना था। इस कार्य के लिए उसे ₹400 मिलने थे। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को जब्त किए गए सामान के साथ कस्टम ऑफिस तेंतुलिया को सौंप दिया गया है। नारायण चंद, कमांडिंग ऑफिसर, 112 वीं वाहिनी ने जवानों की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की, जिसमे उन्होंने तस्करी की कोशिशों को नाकाम किया है। उन्होंने कहा कि यह केवल ड्यूटी पर तैनात उनके जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण ही संभव हो सका है। अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि उनके जवानों की नजरो से कुछ नही छिप सकता। उन्होंने ये भी कहा कि उनके पास तस्करी से संबंधित सटीक जानकारी देने के लिए शानदार टीम भी मौजूद है जो सीमावर्ती इलाके मे होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखती हैं।