कोरोना को हराएगी बाबा की जड़ी-बुटि

“दिव्य कोरोनील” टैबलेट होगी कोरोना की काट

7 दिन में मरीज के ठीक होने का कर रहे दावा

सात दिन में पतांजलि के स्टोर पर होगी उपलब्ध

न्यूज भारत, नर्इ दिल्लीः  पूरे विश्व में आज कोरोना को लेकर वैज्ञानिकों के अनुसंधान के बीच योग गुरू बाबा राम देव ने कोरोना की आयुर्वेदिक दवा का आविष्कार कर पूरी दुनियां को आयुर्वेद के महत्व को बताया तो दुनियां में हलचल मच गर्इ है। मंगल को कोरोना का अमंगल करते हुए बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण के साथ आर्युवेद के डाक्टरों की टीम के साथ पतंजलि योगपीठ फेज-टू में पत्रकार वार्ता में 'दिव्य कोरोनील टैबलेट' के सफल परीक्षण का दावा किया है।उन्होंने कहा कि दवा परीक्षण के तीन दिन के भीतर 69 फीसद रोगी ठीक हुए व  सात दिन के भीतर सौ फीसद ठीक हुए और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। उन्होंने कहा कि मैं अपने इस टैबलेट को सात दिनों के भीतर पूरे देश व विदेश पतांजलि के कराने का प्रयास कर रहा हूं। इसके लिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।