एक दिन के लिए खुला विधान मार्केट 23 से होगा बंद
चंपासारी, रेगुलेटेड मार्केट के बाद हांगकांग मार्केट हुआ बंद
सिलीगुड़ी समेत पश्चिम बंगाल में 413 नए मामले
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर का चिकननेक को भी कोरोना संक्रमण अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण में हो रहे इजाफे ने लोगों की नींद हराम कर दिया है। पहले उत्तर बंगाल की सबसे बड़ी सब्जी व मछली मंडी पर कोरोना का कहर टूटा। उसके बाद अब चंपासारी बाजार में कोरोना के संक्रमण के कारण दस दिनों के लिए बंद कर दिया गया। विदेशी सामानों के लिए देश-विदेश में अपनी अलग पहचान पहचान बनाएं हांगकांग मार्केट को कोरोना संक्रमण के कारण सोमवार यानि 22 से 30 तक बंद कर दिया गया। जबकि विधान मार्केट को एक दिन मंगलवार को खोलने के बाद 23 से 28 के लिए बंद कर दिया जाएगा। हलांकि प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी सर्तकता बरतते हुए सोमवार को पूरा विधानमार्केट व हांगकांग को सेनेटराइज किया गया। मालूम हो कि पूरे बंगाल में 24 घंटे यानि सोमवार को 413 संक्रमित मामले सामने आए, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। इसी प्रकर राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,358 हो गया है, जिनमें 5,102 संक्रमित एक्टिव है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 8687 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में 390 मरीजों को बाद ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई। जबकि रिकवरी रेट 60.50 फीसद हो गई है। जबकि 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 14 लोगों की मौत के बाद ये आंकड़ा 569 हो गया है। सोमवार को जो 14 मौतें हुई है उनमें कोलकाता में 7, उत्तर 24 परगना व हावड़ा में 3-3 एवं हुगली जिले में एक मरीज की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि हर दिन राज्य में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जबकि रविवार को भी 414 नए मामले आए थे एवं 15 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार को 441 नए मामले आए थे एवं 11 लोगों की मौत हुई थी। शुक्रवार को 355 नए मामले एवं 11 लोगों की मौत हुई थी।
कोलकाता से 81 व हावड़ा से आज 60 नए मामले आए
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोलकाता से एक बार फिर सबसे ज्यादा 81 नए मामले आए हैं। कोलकाता में संक्रमितों का आंकड़ा 4734 हो गया है, जिनमें 2004 संक्रमित मरीज है। जबकि कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 336 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हावड़ा से 60, उत्तर 24 परगना से 54 एवं दक्षिण 24 परगना से 52 नए मामले आए हैं। हावड़ा में संक्रमितों का आंकड़ा 2145 (567 संक्रमित मरीज), उत्तर 24 परगना में 2046 (783 संक्रमित मरीज) एवं दक्षिण 24 परगना में अब 683 हो गया है। इसके अलावा मालदा से 46, दार्जिलिंग से 33, दक्षिण दिनाजपुर से 19, पूर्व मेदिनीपुर से 17, हुगली से 15, मुर्शिदाबाद से 10, पश्चिम मेदिनीपुर व उत्तर दिनाजपुर से 6- 6, बांकुड़ा से 4, पश्चिम बर्धमान व अलीपुरद्वार से 3-3, नदिया से 2 एवं पूर्व वर्धमान व बीरभूम से एक-एक नए मामले आए हैं। बंगाल में अबतक 4.10 से ज्यादा सैंपल टेस्ट हुए पिछले 24 घंटे में बंगाल में 9,363 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ राज्य में अबतक कुल 4,10,854 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।