पहाड़ से कार पर गिरा पत्‍थर, मासूम समेत एक की मौत

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : मौत कब कहा कैसे होगी, ये समय की नियति है। घर से निकल कर परिवार के साथ रोड़ाथांग से रंगपों आ रहे परिवार की गाड़ी पर पहाड़ से पत्‍थर गिरने से एक पांच वर्षीय बच्ची के एक और व्‍यक्ति की मौत हो गयी। जबकि कार में सवार दो अन्‍य बुरी तरह घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी सिक्किम के रोड़ाथांग अपने घर कुमार गुरुंग अपने कार संख्‍या एसके, 01पीसी-2414 अपने परिवार के साथ रंगपो आ रहे थे। गुरुंग अपने घर से करीब एक किलोमीटर रंगपो की तरफ रिशी के पास पहुंचे ही थे कि पहाड़ी से पत्‍थर का टुकड़ा उनकी गाड़ी के उपर आ गिरा जिससे कार चला रहे कुमार गुरुंग के साथ पांच वर्षीय सिरिजिता की घटना स्‍थल पर मौत दुर्घटना हो गई। जबकि इसी घटना दो अन्‍या लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिनको ईलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

रोड़ाथांग रोड पर एक दर्जन से अधिक दवा कंपनी

रंगपो से रोड़ाथाग रोड इतनी जर्जर और खतरनाक है कि पर आए दिन दुर्घटनाएं होगी रहती है। सबसे अहम बात यह है कि इसी सड़क मार्ग से प्रतिदिन दवा कंपनियों के कई हजार कर्मचारियों का आना जाना है। जो अपनी जान को जोखिम डालकर जीवन रक्षक दवाओं का निर्माण करते है। इस मार्ग पर देश की नामी कंपनियों में सीप्‍ला की दो युनिट, एलकम, ज्‍वेट्स, जायडस समेत करीब एक दर्जन से अधिक दवा की कंपनियां है, जिसके हजारों कर्मचारी प्रतिदिन आते जाते हैं।