अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन

लक्ष्मी शर्मा, गंगारामपुर(दक्षिण दिनाजपुर) : योग दिवस के अवसर पर दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालूरघाट के बीजेपी कार्यालय में बीजेपी सांसद सुकांतो मजूमदार सहित अन्य जिला नेतृत्व व बीजेपी कर्मियों ने एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर रखते हुए योगाभ्यास किया। सुकांता मजूमदार ने खुद कई सारे योगाभ्यास किए सब ने एक साथ मिलकर जनकल्याण हेतु मंत्र उच्चारण के साथ ओम शांति की प्रार्थना की। सुकांत मजूमदार ने कहा कि देश विकट परिस्थिति से गुजर रहा है, कोरोना ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है ऐसे में एकमात्र योग ऐसी शक्ति है जो हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से धैर्य रखना सिखाता है।  वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए, बालूरघाट में पतंजलि योग शिविर की तरफ से योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने नियमों का पालन करते हुए योगाभ्यास किया। योगा में  सूर्य प्रणाम के साथ अनुलोम-विलोग के अलावा कई प्रकार के योगा की जानकारी भी दी गई। इस योग शिविर में करीबन 100 से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं महिलाओं भी इस योग दिवस पर आयोजित शिविर में बराबर की हिस्सेदारी देखी गई।

विधानसभा चुनाव को ले बीजेपी की बैठक

दक्षिण दिनाजपुर : जिले के गंगारामपुर काली तोला इलाके में बीजेपी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें दक्षिण दिनाजपुर बीजेपी के जिला अध्‍यक्ष विनय बर्मन मौजूद थे। बैठक में संगठन की मजबूती, व और शक्तिशाली दल के एक रूप में बीजेपी संगठन को मजबूत करने शक्तिशाली बनाने के लिए कई कार्य योजनाओं पर विस्‍तार चर्चा किया गया। बैठक में आपस में विचार-विमर्श करके संगाठनिक रूप से संगठन को आगे बढ़ाने पर भी विचार किया गया। मालूम हो कि 2021 में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर बीजेपी और तृणमूल मैदान में कूद पड़े हैं अपने अपने दल को मजबूत करने के लिए जी जान से जुट गए हैं।