जीत नहीं रिकार्ड के लिए हो रहा प्रचार: अमलेश शुक्‍ल

गोरखपुर शहरी क्षेत्र में कार्यकर्ता बहा रहे पसीना

शनिवार को गोरखपुर के सांसद रवि किशन की पत्‍नी करेगी चुनाव प्रचार

राजेश कुमार शुक्‍ल, गोरखपुर

उत्‍तर प्रदेश के चुनावी रण अब अपने शबाब पर है। एक तरफ जहां सभी दलों के प्रत्‍याशी और नेताओं के बीच आरोपों और प्रत्‍यारोपों का दौर जारी है। वहीं उत्‍तर प्रद्रेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट गोरखपुर की सीट का नजारा कुछ और ही है। गुरुवार को गोरखपुर विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के नेता गोरखपुर के क्षेत्रिय संयोजक प्रवासी संपर्क प्रकोष्‍ट के अमलेश शुक्‍ल ने बताया कि हम चुनाव तो योगी आदित्‍यनाथ के नाम की घोषणा के बाद ही जीत चुके है। अब सिर्फ जीत की औपचारिकता ही बची है। हम लोग प्रचार जीत के लिए नहीं रिकार्ड बनाने के लिए प्रचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जनता योगी के विकास को देख रही है और इस बार मतदान के दिन गोरखपुर समेत पूरे प्रदेश में 24 घण्टे बिजली, महीने में दो बार फ्री राशन, शौचालय, आवास, फ्री गैस कनेक्शन, सुरक्षा, मुक्त अपराध, किसान निधि जैसी योजनाएं प्रदेश के लोगों के भाग्‍य को बदल रही है। वहीं दूसरी ओर गोरखपुर 322 विधान सभा क्षेत्र में गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्‍ल की पत्‍नी प्रीति शुक्‍ला शनिवार को करेंगी प्रचार की कमान संभालेगी।

गुरुवार को विधानसभा गोरखपुर में मालवीय नगर मण्डल के अंतर्गत वार्ड नम्बर 3 इंजीनियरिंग कालेज स्थित कमलेश पुरम, क्षत्ररहिया, मालवीय नगर कालोनी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क किया गया साथ मे मण्डल अध्यक्ष अष्टभुजा श्रीवास्तव, विनय सिंह राजेश सिंह अशोक सिंह जितेंद्र ठाकुर रणवीर सिंह गोलू राजेश गुप्ता विशाल सिंह विनय तिवारी सोनू दुबे आदि समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित थे।