राज्य में हुई है प्रजातंत्र की हत्या : पवन चामलिंग

न्यूज भारत, गंगटोक : राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी एसडीएफ के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री तथा पार्टी अध्यक्ष पवन चामलिंग के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात की। पार्टी की ओर से उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया है जिसमें कहा गया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद यहां इंदिरा बाईपास स्थित पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए श्री चामलिंग ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। यहां प्रजातंत्र की हत्या हुई है। सिक्किम में देश के संविधान के अनुसार कोई काम नहीं हो रहा है। राज्य में प्रेस की स्वाधीनता नहीं है। जनता के अधिकारों की सुरक्षा नहीं हो रही है। यहां संविधान की धारा १९ लागू नहीं है। राज्य में कोई अपनी बात नहीं कह सकता है, कोई भी बात सोशल मीडिया, समाचारपत्र या सार्वजनिक रूप से न कही जा सकती है और न ही लिखी जा सकती है। पुलिस किसी को भी बिना किसी धारा को लगाए गिरफ्तार कर लेती है। यहां पुलिस राज चल रहा है। राज्यपाल से मुलाकात में की गई बातों की जानकारी देते हुए श्री चामलिंग ने कहा कि हमने उन्हें राज्य की ताजा स्थिति से अगवत कराया है। उन्होंने कहा कि हमने एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर राज्य की ताजा स्थिति की जानकारी दी है। हमने उन्हें बताया कि आज राज्य में जनता की स्थिति कैसी है। हमने उन्हें सभी जानकारियाां दी है। राज्यपाल ने भी हमारी बातों को गंभीरता के साथ लिया है। श्री चामलिंग ने कहा कि राज्यपाल ने कहा कि सभी को मिलकर जनता के हित में काम करना चाहिए। सरकारें आती हैं और जाती है पर सिक्किम और यहां की जनता को सुरक्षित रहना चाहिए। उनकी बातों से हमें संकेत मिला कि वे राज्य की वर्तमान स्थिति से भलीभांति अवगत हैं। यह हमारे और राज्य की जनता के लिए सकारात्क संदेश है। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व एसडीएफ के प्रवक्ता जेबी दर्नाल पर यहां इंदिरा बाइपास के पास दो युवकों ने जानलेवा हमला किया था। हमले में घायल दर्नाल को अस्पताल में भर्ती कराना पडा था। इसी मुद्दे को लेकर आज एसडीएफ की टोली ने राज्यपाल से मुलाकात की।