कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए ? क्या कहते हैं आज के सितारे ? राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा ? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं। अगर आपकी राशि के बारे में आज का दिन अच्छा है, तो आप उसका आनंद उठा सकते हैं, वहीं अगर आज का दिन आपके लिए खराब है तो आप पंडित जी के दिए गए सुझावों को अपनाकर कुछ अच्छा कर सकते हैं। कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए ? क्या कहते हैं आज के सितारे ? दैनिक राशिफल 2022 के माध्यम से जानिए आज 04/02/2022 कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे ? का राशिफल और पूरे दिन की घटनाओं की जानकारी। www.nenewsbharat.com
मेष (Aries) (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :
मन खुश रहेगा. परिवार में सुख बढ़ेगा. धन की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. शुभ रंग: लाल उपाय: गायत्री मंत्र का एक माला जाप करें
वृष (Taurus) (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो) :
कहीं दूर से शुभ समाचार मिलेगा. मित्रों से बातचीत होगी. संतान से सुख मिलेगा. लंबी दूरी की यात्रा ना करें. शुभ रंग: केसरिया उपाय: भगवान शिव की आरती करें
मिथुन (Gemini) (क,की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा) :
पार्टनरशिप के काम में लाभ होगा रिश्तेदारों से मतभेद दूर होंगे. धन आगमन के रास्ते बनेंगे. सेहत ठीक रहेगी. शुभ रंग: नारंगी उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें
कर्क (Cancer) (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) :
काम में आ रही बाधाएं दूर होंगी. परिवार से सहयोग मिलेगा. आपके खर्चे बढ़ेंगे. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. शुभ रंग: सफेद उपाय: ओम नमः शिवाय का 108 बार जाप करें
सिंह (Leo) (म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे) :
नई योजना पर काम शुरू होगा. धन आगमन के रास्ते खुलेंगे. रिश्तेदारों से बातचीत होगी. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. शुभ रंग: लाल उपाय: हनुमान जी की आरती करें
कन्या (Virgo) (टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो) :
परिवार में सुख बढ़ेगा. संतान की शिक्षा को लेकर चिंता रहेगी. उन्नति के अवसर मिलेंगे. व्यापार में लाभ होगा. शुभ रंग: गेरुआ उपाय: भगवान शिव की आरती करें
तुला (Libra) (रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते) :
कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी. मान सम्मान बढ़ेगा. यात्रा की योजना बनेगी. कोई भी बड़ा फैसला घरवालों की सलाह से करें. शुभ रंग: मरून उपाय: दुर्गा जी की आरती करें
वृश्चिक (Scorpio) (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू) :
धन की प्राप्ति होगी. जीवनसाथी से विवाद हो सकता है. कैरियर को आगे बढ़ाने की योजना बनेगी स्वास्थ्य ठीक रहेगा. शुभ रंग: लाल उपाय: भगवान शिव को जल अर्पित करें
धनु (Sagittarius) (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे) :
मित्रों से बातचीत होगी. कोई नया काम शुरू करने की योजना बनेगी. घर से सहयोग मिलेगा. लंबी दूरी की यात्रा ना करें. शुभ रंग: पीला उपाय: भगवान विष्णु की पूजा करें
मकर (Capricorn) (भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र) :
आपका मान सम्मान बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी. व्यापार में उधार लेन-देन से बचें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शुभ रंग: सफेद उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें
कुंभ (Aquarius) (गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा) :
धन की प्राप्ति होगी. करियर में तरक्की का योग है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. जमीन या घर में पैसा निवेश ना करें. शुभ रंग: केसरिया उपाय: ओम नमः शिवाय का जाप करें
मीन (Pisces) (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची) :
मान सम्मान बढ़ेगा. नए लोगों से मुलाकात होगी. अहंकार से बचें. अपने खर्चों को कंट्रोल करें. शुभ रंग: हल्का पीला उपाय: भगवान विष्णु की अराधना करें.
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी SURENDER SHARMA से संपर्क करे | Mail:Surendersharma665@gmail.com
Ph.No.+918219596872 हम आपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है |