जुझारू नेता होने के कारण मिला टिकट, जनता के सहयोग से जनता में रहूंगा
अपने मृदुभाषी और प्रखर नेता होने के कारण भाजपा ने दिया मौकाः अमलेश शुक्ल
राजेश कुमार शुक्ल, गोरखपुर
उत्तर प्रदेश में विधान सभा के चुनावी शंखनाद के बाद अब टिकटों की बारी आते ही गोरखपुर जिले की सहजनवां विधान सभा सीट पर प्रदीप शुक्ल को टिकट दिए जाने के बाद एक तरफ जहां सहजनवा में युवाओं में जोश देखा गया। वहीं भाजपा के ब्राह्रमण विरोधी नारा लगाने वालों की बोलती बंद हो गई। टिकट में मिलने के बाद भाजपा के विधायक प्रत्याशी प्रदीप शुक्ल ने कहा कि हम इसी धरती का उपज हूं और कभी भी जिस धरती ने अपने लाल को दिया है तो उसका लाल कभी धोखा नहीं देता है। इसलिए सहजवनां की धरती और जनता की सेवा मेरी पहली प्राथमिकता होगी। श्री शुक्ल ने कहा कि हम इस माटी में पैदा होकर यहीं की आबोहवा में जवान हुआ हूं। इसलिए पता है कि यहां के कण कण में मैं हूं, जिसके कारण यहां के लोग मुझे प्यार दे रहे हैं। हम पूरे उम्मीद के साथ कहता हूं कि यहा की जनता मुझे आर्शिवाद देगी और मैं यहां की जनता को सर आंखों पर बैठाकर उनके सुख दुख में साथ चलूंगा। उन्होंने कि भारत ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी से जनता के सेवा का अवसर मिला है, तो आपको चिश्चास दिलाता हूं। सहजनवां की जनता को कभी निराश नहीं होने दूंगा और सभी को अपने परिवार का अंग समझ कर हमेशा उनके सुखदुख में साथ रहने का वादा भी करता हूं। टिकट मिलने के बाद अपने सभी शुभचिंतकों का आभार व्याक्त करते हुए कहा कि हम पहले भी साथ थे, आज भी साथ है और हमेशा साथ-साथ रहेगें। आरएसएस से संबंध रखने वाले प्रदीप शुक्ल वैसे तो मूल निवासी सिद्धार्थनगर जिले से हैं, लेकिन उनका बचपन और पूरा समय गुरू गोरखनाथ की धरती गोरखपुर में बीता है। सिधंड़िया निवासी प्रदीप शुक्ल बचपन से ही राजनिति में रूचि रखते थे। जिसके कारण वहं पूर्वांचल विकास मंच के साथ-साथ आरएसएस के करीबी रहे हैं।
सिंधडियां निवासी प्रदीप शुक्ल को सहजनवां प्रत्याशी बनाये जाने पर प्रशन्नता व्याक्त करते हुए अमलेश शुक्ल ने कहा कि भाजपा सही समय पर सही फैसला लेती है। इसलिए इस बार भी भाजपा 300 के पार होगी और विरोधियों की बोलती बंद होगी। श्री शुक्ल ने प्रदीप को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदीप शुक्ल की प्रतिभावान छवि से सहजनवां की जनता को लाभ मिलेगा। मुझे शतप्रतिशत उम्मीद है कि प्रदीप शुक्ल सहजनवां की जनता के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।