शून्‍य से कम तापमान, जवानों ने दिखाया योग का दम

18800 फिट पर सिक्किम के सीमा पर आईटीबीपी ने किया योग
उत्‍तराखंड
, जम्‍बू काश्‍मीर व लद्दाख में जवानों में रही योगा की धूम
योग विज्ञान मानवता को भारत का अमूल्य उपहार : राष्‍ट्रपति
'योगा एट होम और योगा विद फैमिली' का हिस्‍सा बनाएं : प्रधानमंत्री

पवन शुक्‍ल, सिलीगुड़ी : पूरी दुनियां कोरोना से जूझ रही है, लेकिन भारत कोरोना के साथ, पाक की नापाक साजिस, चीन की दादागिरी और मित्रराष्‍ट्र नेपाल से भी दो-दो हाथ होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। क्‍योंकि दगाबाज चीन एशिया में अपने प्रभुतव के लिए तरह तरह के हथकंड़े अपना रहा, जिसके साजिश का शिकार नेपाल समेत कई राष्‍ट्र हैं। मोदी सरकार की पहली पारी में भारतीय पुरातन संकृति योग को दुनियां के पटल पर एक महत्‍पूर्ण स्‍थान देते हुए मोदी सरकार ने 21 जून को ‘अंर्तराष्‍ट्रीय योग दिवस’ मनाने की परंपरा शुरू होते ही भारत की सनातनी परंपरा की शुरूआत हो गई। वहीं 15-16 जून को भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवानों की शहादत भारत भूल नहीं सका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से सेना को खुली छूट देने की घोषणा के बाद ड्रैगन की चाल और सुर बदल गया। आज अंर्तराष्‍ट्रीय योगा दिवस पर भारत-चीन सीमा पर तैनात भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने माईनस डिग्री के टंप्रेचर पर योग करके चाल बाज चीन को साफ संकेत दे दिया। अगर एक इंच जमीन पर कब्‍बा का साहस किया तो परिणाम भयानक होगा। आईटीबीपी ने अपने आफिसि‍यल ट्वीटर से सिक्किम समेत देश के  अन्‍य भारत-चीन की सीमाओं पर तैनात जवानों के योग का साहि‍सक फोटो जारी करते हुए सेना के तैयारियों को बता दिया। आइटीबीपी के जवानों ने आइटीबीपी के जवानों ने उत्तरी सिक्किम में 18800 फीट की ऊंचाई पर योग किया। जबकि लद्दाख के खारदुंग ला में में 18000 फीट की ऊंचाई और उत्तराखंड में बद्रीनाथ के पास वसुधारा ग्लेशियर पर 14000 फीट की ऊंचाई पर योग किया। अरुणाचल प्रदेश में आइटीबीपी ने पशु प्रशिक्षण स्कूल (एटीएस), लोहितपुर के कर्मियों ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घोड़ों के साथ योग किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने योग दिवस पर योग करते हुए लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ' सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई। प्राचीन योग विज्ञान मानवता को भारत का अमूल्य उपहार है। मुझे प्रसन्नता है कि लोग योग को जीवन में अपना रहे हैं। संघर्ष व तनाव के बीच, विशेष रूप से कोविड-19 के इस दौर में, शरीर को स्वस्थ व मन को शांत रखने में योगाभ्यास सहायक सिद्ध होगा।'  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे यहां कहा गया है- युक्त आहार विहारस्य, युक्त चेष्टस्य कर्मसु। युक्त स्वप्ना-व-बोधस्य, योगो भवति दु:खहा।। यानी सही खान-पान, सही ढंग से खेल-कूद, सोने-जागने की सही आदतें, और अपने काम, अपनी ड्यूटी को सही ढंग से करना ही योग है। उन्होंने कहा, 'गीता में भगवान कृष्ण ने योग की व्याख्या करते हुए कहा है- 'योगः कर्मसु कौशलम्’अर्थात्, कर्म की कुशलता ही योग है।' पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि एक सजग नागरिक के तौर पर हम परिवार और समाज के रूप में एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे। हम प्रयास करेंगे कि 'योगा एट होम और योगा विद फैमिली' को अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे। हम जरूर सफल होंगे। हम जरूर विजयी होंगे। बता दें कि कोरोना मद्देनजर लोग एक जगह एकत्र नहीं हो सकते, ऐसे में इस साल योग दिवस पर कोई सामूहिक आयोजन नहीं हो रहा है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों की जोड़ने की तैयारी है। इस आयोजन की थीम 'घर पर करें योग और परिवार के साथ करें योग' है।  जम्मू और कश्मीर: भारतीय सेना की जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री बटालियन ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर के रंगरेथ में योग किया।