‘देशभक्ति’ के जज्‍बों पर बही काव्‍य की धारा

  प्रकृति से कोरोना, माता-पिता के साथ छायी प्‍यार की बहार 
महिला काव्य मंच सिलीगुड़ी की दसवीं काव्य गोष्ठी सम्पन्न

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी:  महिला काव्य मंच, सिलीगुड़ी की दसवीं ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में जहां चीन की कायराना हरकत का जवाब कवित्रियों ने काव्‍य से दिया। वहीं प्रकृति से प्रेम को दर्शाती रचाना भी प्रभावी रही, कोरोना के संकट को करीने से पढ़ा गया। लेकिन प्‍यार की बहार इस कदर बही की पूरा मंच प्‍यार की फुहार में डूब गया। आयोजित कार्यक्रम का संचालन कृष्णा विहानिवाल (कोलकाता) व मुख्‍य अतिथि के हाथों दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ। जबकि रीता दास के माँ सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राष्ट्रीय सचिव एवं पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड की प्रभारी सारिका भूषण, पश्चिम बंगाल अध्यक्ष आरती सिंह एवं सचिव बबिता अग्रवाल कँवल, (सिलीगुड़ी) सरंक्षक अर्चना शर्मा, अध्यक्ष वंदना गुप्ता, सचिव रीता दास के सानिध्य में काव्य गोष्ठी बेहद सफल रही।  कार्यक्रम में सभी कलमकारों ने बेहतरीन रचनाएं प्रस्तुत की, सभी रचनाएं एक से बढ़ कर एक थी । पटल पर जीवन के हर रंग देखने को मिले, माता पिता के स्नेह से ले कर देश प्रेम, प्रकृति प्रेम हर रंगों से सुसज्जित आज की रचनाएं मन को मोहने वाली थी । मालूम हो कि इस कार्यक्रम में केवल सिलीगुड़ी की ही नही अपितु देश के अलग-अलग राज्यों से भी कवित्रियों ने भाग लिया। साथ पड़ोसी देश की कुछ कवित्रियों ने भाग ले कर कार्यक्रम में चार चांद लगाये और पटल की शोभा बढ़ाई। काव्य गोष्ठी में सहभागी रही कवयित्रियां, कनकलता झा, निशा गुप्ता, भारती बिहानी, सीमा भावसिंहका (कोलकाता), प्रियंका जायसवाल, अंजु डकोनीया, रिंकी गुप्ता,मनीषा सिंह, किरण अग्रवाल, वीणा चौधरी, प्रियंका पेड़ीवाल (नेपाल),बबीता झा,अमरावती गुप्ता,कमला पांडेय, स्नेहा कुमारी, रूपा सुब्बा, डॉ. कल्पना सिंह, संगीता मुरसेनिया (मध्यप्रदेश), इन्दु तोदी (नेपाल), अनीता तिवारी, मीनू शर्मा, रूबी प्रसाद, सोनी केडिया, रेखा कुमारी यादव, ऋतू गर्ग, रिंकू गुप्ता, सुनीता कुमारी प्रसाद, बिंदु अग्रवाल,नेहा कुमारी, कृष्णा विहानिवाल थी। सभी के सहयोग से कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा।