न्यूज भारत, गोरखपुरः कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत कूड़ाघाट पीपलडाड़ा के गौतम बुद्धा हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीज को बिना जिला प्रशासन व सीएमओ को बिना सूचना के भर्ती किये जाने का मामला प्रकाश में आते ही प्रशासन उसे सील कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र कूड़ाघाट पीपलडाड़ा के गौतम बुद्धा हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीज मिला। प्रशासन के स्पष्ट निर्देश था कि कोर्इ भी निजी नर्सिंग होम अपने पास कोरोना संक्रमित को अपने पास नहीं भर्ती करेगा। अगर हुआ तो इसकी सूचना सबसे पहले प्रशासन को देना होगा। बावजूद इसके हास्पिटल प्रशासन ने कोरोना संक्रमित को भर्ती किये जाने पर लापरवही को देखते हुए जिला प्रशासन ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ पहुंचकर हॉस्पिटल को सील किया। मालूम हो कि पहले से ही प्रदेश सरकार का सख्त निर्देश है कि अगर गलती से किसी अस्पताल में कोविड-19 का मरीज जांच कराने पर मिल जाता है । तो उसे जिला प्रशासन व सीएमओ को तत्काल सूचना देकर अवगत कराएं लेकिन गौतम बुद्धा हॉस्पिटल के डॉक्टर व प्रबंधक ने जिला प्रशासन व सीएमओ को सूचना न देते हुए । इस नर्सिंग होम ने कानूनन गलती की है इसलिए जिला प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल को सील कर दिया।