पटनाः गृहनगर पटना में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां गुरुवार को पटना में विसर्जित की गईं। गुरुवार की दोपहर पटना के गंगा घाट पर सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां लेकर उनके परिवार के लोग और पंडित पहुंचे, जिसके बाद परिवार ने एक नाव पर जाकर बीच गंगा में उनकी अस्थियों को प्रवाहित किया। सुशांत की अस्थियां दीघा गंगा घाट पर की गई जहां सुशांत की मां की भी अस्थियां विसर्जित की गईं थीं। मालूम हो कि रविवार को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। जबकि सोमवार को मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट फिर एक प्रतिभावान कलाकार को अंतिम विदार्इ देकर पंचतत्व में विलीन हो गए । मुम्बर्इ में हुए अंतिम संस्कार के लिए उनके पिता केके सिंह, बड़ी बहन और चचेरे भाई विधायक नीरज सिंह मुंबई पहुंचकर सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार को संपन्न कराया। बताया जा रहा है कि परिवार की इच्छा थी कि सुशांत का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर पटना में हो लेकिन, कोरोना लॉकडाउन के चलते उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली। इसलिए सुशांत सिंह राजपूत को अपनी कर्मभूमि मुंबई में ही पंचतत्व में विलीन हो गए हैं