राष्ट्र सेवा में शहीद जवान की याद में बीएसएफ ने फुटबॉल मैच का किया आयोजन
न्यूज भारत, कोलकता : 6 अक्टूबर 2021 को जिला नदिया के सीमावर्ती इलाके में तैनात 82 वीं वाहिनी ने राष्ट्र सेवा में अपना अतुल्य योगदान देकर शहीद हुए स्वर्गीय सिपाही बिस्वजीत मंडल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हाई स्कूल, गोपीनाथपुर, नदिया के खेल मैदान में एक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया।
मालूम हो कि शहीद बिस्वजीत मंडल नदिया जिले के गोपीनाथपुर गांव के रहने वाले थे जिन्होंने 5 अप्रैल 1994 को आतंकवादियों से लोहा लेते वक्त मगरमल बाग, श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में शहीद हो गए थे। एमके सिंह, डिप्टी कमांडेंट और अजय नलावडे असिस्टेंट कमांडेंट, 82 वीं वाहिनी टूर्नामेंट स्थल पर बीएसएफ के समन्वयक और प्रतिनिधि रहे। इस टूर्नामेंट में 8 फुटबॉल के क्लबों ने भाग लिया तथा 700 से अधिक दर्शक मौजूद रहे। संघर्षपूर्ण हुए फुटबॉल मैच के बाद राधानगर फुटबॉल क्लब ने चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक स्पोर्ट्स किट भी भेंट की गई और अंत में सभी आमंत्रित दर्शकगण और खिलाड़ियों को चाय और जलपान भी प्रदान किया गया। माणिक भट्टाचार्य, विधायक पलाशिपारा, विधानसभा नदियां और अन्य प्रमुख स्थानीय हस्तियां भी मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने इस तरह के मेगा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करके शहीदों को दिए गए सम्मान की प्रशंसा की। स्थानीय निवासी भी इस मैच के दौरान खुश नजर आए और इस दयालुता के लिए बीएसएफ का आभार प्रकट किया।