मनोज मिश्रा, बडहलगंज (गोरखपुर): गोला ब्लाक के रजहट निवासी पिछले कर्इ वर्ष से साउथ अफ्रीका में रह रहे थे। कोरोना संक्रमण के बाद वे साउथ अफ्रीका से दिल्ली फिर दिल्ली से बस से वे को बस से गोरखपुर फिर वे अपने गांव रजहट पहुंचे। इस दौरान उनका 12 जून को कोरोना का परिक्षण किया गया, साथ ही अपने ही घर में क्वारंटाइन में रहने को कहा गया था। आज उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर आर्इ तो ये खाबर आग तरह फैल गर्इ। आनन-फानन में उनके आवास पर प्रशासनिक अधिकिरयों व पुलिस लगा दी गर्इ। मिली जानकारी के अनुसार, गोला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रजहटा निवासी राजकुमार गौड पुत्र स्वर्गीय त्रिलोकीनाथ 41 वर्ष बीते 8 जून को साउथ अफ्रीका से दिल्ली आए और वह 9 जून को बस द्वारा दिल्ली से गोरखपुर होते हुए अपने गांव रजहटा पहुंचे। जिनकी पूरी टेस्टिंग 12 जून को की गई। जिनकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है अभी तक उपरोक्त व्यक्ति अपने घर पर ही कोरेंटाइन है। घर के सदस्यों में माता वर्षा देवी, पत्नी आशा देवी उम्र 36 वर्ष 14 वर्ष का पुत्र अभय गौड, व घर में 12 का वर्ष पुत्र अभिषेक गौड़ 10 वर्ष पुत्री अनुष्का पिता राजू गौड़ इतने लोग घर के सदस्य हैं। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और एसडीएम और ग्राम प्रधान और गांव की आशा मौजूद थी और बड़हलगंज कोतवाली की टीम मौके पर मौजूद थी। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर ने लोगों को समझाया की बिना मास्क के कहीं पर मत घूमें आप लोग जब जरूरत हो तभी बाजार जाए और हाथ धुलते रहिए कोई चीज छूने के बाद साबुन और सेनटाइजर का इस्तेमाल करते रहें और प्रशासन ने गांव के आने जाने वाले रास्तों को सील करा दिया। गांव के कुछ लोग मौके पर मौजूद थे, जिनका नाम कुछ इस प्रकार है पत्रकार दुर्गेश ओझा उर्फ विक्की, प्रशांत ओझा ,जनार्दन दुबे ,शैलेंद्र दुबे, शिवेंद्र दुबे ,रिंकू दुबे ,विशाल ओझा , अखिलेश दुबे पूर्व बीडीसी आदि लोग मौके पर मौजूद थे।