न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : एसआरटी वेलफेयर फाउंडेशन सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के बीच खेल को बढ़ावा देने में सक्रिय रहता है। हम विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सक्रिय रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान यह संस्था बुनियादी जरूरतों के साथ करीब 200 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया है। खेल के प्रति लोगों की रूचि जागृत करने के उद्देश्य से यह संस्था गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से एक स्टीच बाल क्रिकेट प्रतियोगिता डे-नाइट का आयोजन करने जा रही है। इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें भाग ले रही है। इसका आयोजन हिंदी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित किया जा रहा है। उक्त बातें सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसआरटी वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य मनीष टिबरेवाल (संस्थापक अध्यक्ष), प्रसेनजीत पॉल (संस्थापक सदस्य और प्रवक्ता), सचिन गुप्ता (संस्थापक सदस्य और कार्यक्रम अध्यक्ष), प्रतीक अग्रवाल (संस्थापक कोषाध्यक्ष) और नितिन अग्रवाल (संस्थापक सदस्य) ने कही। इस टूर्नामेंट में सिलीगुड़ी की 14 टीमें भाग लेंगी और इसमें उचित नियमों के अनुसार मैच खेलेंगी। टीम के सभी खिलाड़ी व्यवसाय के पेशे की पृष्ठभूमि से से आते हैं। पेशेवर खिलाड़ी नहीं होने के बावजूद इस टूर्नामेंट में खेलकर खेल के प्रति अपने जुनून को पूरा प्रर्दशन करेंगे। सभी मैच पेशेवर अंपायरों की निगरानी में खेले जाएंगे। चैंपियनशिप अक्टूबर-जनवरी से चार महीने के दौरान प्रत्येक शनिवार और रविवार को कुल 76 मैच खेले जाएंगे। वहीं इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सभी नियमों और विनियमों को ध्यान में रखते हुए खेले जाएंगे।सदस्यों ने कहा कि पिछले क्रिकेट सीजन में हमने 9 दिनों के लिए एक दिन और रात टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट, एक टेस्ट मैच टूर्नामेंट और एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था।