एक पिस्‍टल समेत चार गिरफ्तार

लक्ष्मी शर्मा, दक्षिण दिनाजपुर:  जिले के बंसीहारी थाने क्षेत्र के साथ बुनियादपुर में दोपहर स्थित स्टेट बैंक के सामने संदिग्‍ध हालत में खड़े थे। पुलिस को शक हुआ कि किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस चारों को गिरफ्तार कर जामा तलाशी ली तो उनके पास एक पिस्टल बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्‍त सूचना मिली कि बुनियादपुर में स्थित स्टेट बैंक के सामने चार लोग खड़े है। जिनकी स्थिति संदीग्‍ध लग रही है। पुलिस ने धटना की सूचना मिलते ही उक्‍त स्‍थान पर चार लोगों के खड़े होने पर पूछताछ की कुछ बताने में आनाकानी करने लगे। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास एक 9एमएम की पिस्‍टल के साथ मोबाइल फोन क्रेडिट कार्ड रुपया बरामद किया। पूछताछ में इनका नाम कौस्तुभ सरकार रसीदपुर का रहने वाला है, सद्दाम अली, श्रीकांत दत्त मुशर्रफ अली ये तीनों उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद इलाके के रहने वाले हैं। घटना की पुष्‍टी करते हुए महकमा पुलिस अधिकारी एसडीपीओ दीप दास ने बताया कि हम ने गुप्त सूचना के आधार पर इन को पकड़ा  है पिस्‍टल बरामदी के बाद इनके साथियों के संबंध जानकारी ली जा रही और जांच की जा रही है। हम इसकी भी जांच कर रहे हैं यह किस गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी भी हम खोज कर रहे हैं इस पूरे नेटवर्क का हम जल्दी पर्दाफाश करेंगे। यह लोग निश्चित तौर पर डकैती या छिनताई के लिए  हथियार लेकर बैंक के सामने खड़े थे। बंशिहारी थाना की पुलिस पूछताछ और छानबीन में जुट गई है।