बीएसएफ उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय कदमतला में हिंदी दिवस समारोह संपन्न
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : देशभर में 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है और एक सप्ताह तक चलने समारोह के रूप में सभी सरकारी संस्थान मनाते हैं। वहीं यह दिन हिंदी भाषा की महत्वतता और उसकी नितांत आवश्यकता को याद दिलाता है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का उत्तर बंगाल फ्रंटियर, कदमतला भी प्रत्येक वर्ष हिंदी दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाता रहा है। 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के उपलक्ष पर महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्व में उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, कदमतला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में राजभाषा कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवालों को महानिरीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कार देकर अलंकृत किया । इस दौरान महोदय ने हिंदी के गौरव को बरकरार रखने और इसके महत्व को पराकाष्ठा पर ले जाने के लिए अपने दैनिक कामकाज में हिंदी में कार्य करने की प्राथमिकता पर जोर दिया। पुरस्कार वितरण के बाद रवि गांधी, महानिरीक्षक ने समारोह में शामिल सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए अपनी मातृभाषा के गौरव को बढ़ाने के लिए दैनिक जीवन व कामकाज में ज्यादा से ज्यादा हिंदी के प्रयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारी राजभाषा ही नहीं है, बल्कि यह हमारा गौरव है। अपनी राजभाषा का अपनी बोलचाल व कामकाज में अधिक से अधिक प्रयोग कर हिंदी भाषा को पराकाष्ठा पर लेकर जाना तथा लोगों में हिंदी के प्रति रुझान बढ़ाना भी हमारा कर्तव्य है।