पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज ने की सराहना
न्यूज भारत, गोरखपुर(उप्र): अलपिका संस्था द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत लोक परम्परा को संरक्षित करने के उद्देश्य से 10 दिवसीय भोजपुरी/अवधी लोक गीतों की कार्यशाला का आज समापन हुआ। जिसमें वर्चुअल रूप से जुड़कर पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज एव ख्यातिप्राप्त शास्त्रीय गायक साजन मिश्र ने अपना आशीर्वाद दिया। कार्यशाला का निर्देशन लोकगायक राकेश श्रीवास्तव ने किया। जिसमें उन्होंने लोक परम्परा से जुड़े गीत यथा झूमर,नकटा,बन्ना बन्नी, देवीगीत,निर्गुण,खिलौना,सोहर सहित अन्य गीत सिखाया, प्रतिभाग करने वालो में भारत के लखनऊ , नोयडा,गाजियाबाद, कानपुर ,गोरखपुर, कुशीनगर देवरिया के अतिरिक्त अमेरिका की वीणा शर्मा, कोलंबो से डॉ अंजलि मिश्र श्रीलंका से धामित्रा हाशिनी जुड़ी थी। सभी प्रतिभागी अपने माटी के गीतों को बहुत ही उत्साह से सीखा और आज उनका प्रदर्शन भी किया, अलपिका की अध्यक्ष श्रीमती उमा त्रिगुनायक ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अलपिका की सचिव श्रीमती रेणु शर्मा ने किया