लोक गीतों को संरक्षित करना सबका कर्तव्य: डॉ पूर्णिमा पांडे

कोलंबो और अमेरिका से ऑन लाइन कार्यशाला में जुड़ रहे है प्रतिभागी

न्‍यूज भारत, गोरखपुर(उप्र) : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत धरोहर संकलन श्रृंखला के तहत "अल्पिका" संस्था द्वारा राकेश श्रीवास्तव के निर्देशन में दस दिवसीय अवधी एवं भोजपुरी पारम्परिक लोकगीतों की ऑन लाईन कार्यशाला "स्वर पाँखुरी" 2021 का शुभारंभ  किया गया। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी की पूर्व अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा पांडे ने करते हुए कहा कि लोक गीतों को संरक्षित करना हम सब का कर्तव्य है और इस कार्य को राकेश श्रीवास्तव जी भली-भांति कर रहे हैं और मैं उन्हें इस पुनीत कार्य के लिये बधाई देती हूं। इस कार्यशाला में श्रीलंका( कोलंबो) से धनित्रा हासमी, और डॉ अंजलि मिश्रा , अमेरिका से वीना शर्मा,मुम्बई से सुनील सुंकरा सहित लखनऊ, गाज़ियाबाद, कानपुर, शाहजहांपुर, गोरखपुर, एवं कुशीनगर, देवरिया के प्रतिभाशाली प्रशिक्षण ले रहे है। आज कार्यशाला का शुभारंभ देवीगीत से हुआ।