ऐ वतन मेरे आबाद रहे तूं….

स्वर गुंजन की मनमोहक प्रस्तुति ने श्रोताओं का जीत लिया दिल

न्‍यूज भारत, गोरखुपर:  जश्‍ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह गोरखपुर में जब बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्‍तुति पर तान दिया तो पूरा प्रेक्षागृह देशभक्ति की भावना में डूब गया। नन्‍हें बालकलाकरों लें अपनी प्रस्‍तुति में ऐ वतन मेरे आबाद रहे तूं पर तान कसी तो पूरा प्रेक्षागृह शहीदों को याद कर देशभक्ति की भावना में ओत-प्रोत होने लगा।

मालूम हो कि  12 अगस्त 2021 को योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह गोरखपुर में आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन क्षेत्रिय सांस्कृतिक केंद्र गोरखपुर द्वारा किया गया । सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था"स्वर गुंजन"के बाल कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया और लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का मनोबल बढ़ाया और मुक्त कंठो से सराहना की ।गीत के बोल थे...ऐ वतन मेरे आबाद रहे तूं, मेरा रंग दे बसंती चोला और सुंदर सुभूमि भईया भारत के देसवा से मोरे प्रान बसे हिन्द देस रे बटोहिया। सुंदर प्रस्तुति देने वाले बाल कलाकारों में निशान्त शुक्ल, ओम सिंह एवं दिव्यांश सोनकर थे। इस प्रस्तुति हेतु स्वर गुंजन को अवसर प्रदान करने के लिए संस्था के अध्यक्ष एवं लोक गायक राकेश उपाध्याय ने राजकीय बौद्ध संग्रहालय एवं क्षेत्रिय संस्कृति अधिकारी डॉक्टर मनोज गौतम जी के प्रति आभार प्रकट किया एवं इस प्रकार के ऐतिहासिक कार्यक्रमों की शृंखला को सम्पादित करने के लिए संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश को साधुवाद ज्ञापित किया ।