नि:शुल्‍क होमियोपैथकि स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजन

 लक्ष्मी शर्मा शर्मा, दक्षिण दिनाजपुर : जिले के बालुरघाट के मिलन संघ क्लब एक नि:शुल्‍क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें  100 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य की जांच किया गया और उनको दवाइयां दी गई। साथ ही स्वस्थ शिविर में खासकर कोरोना बीमारी से बचने के लिए लोगों को  हॉमियोपैथिक  दवाइयां भी दी गई। साथ ही कोराना से बचने के लिए सुझाव दिए गए। इस शिविर में सामाजिक दूरी के साथ होमियोपैथिक डाक्टरों ने बताया कि ये दवाएं हमे कोरोना से बचाएगी।10 की उम्र से उपर के लोग इस दवाएं खा सकतें हैं। मालूम हो कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी होम्योपैथी दवाइयों का सेवन कर रहे हैं। इस स्वास्थ शि‍विर से काफी लोगों को लाभ पहुंचा है। मिलन संघ के अध्‍यक्ष ने बताया कि काफी लोग ऐसे है, वे नहीं जानते कि वे इन दवाओं को नहीं सकते उन्हें पता ही नहीं है कि कैसे क्या करना है। इसलिए हमने आज लोगों तक इस संदेश को पहुंचाने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।