हत्यारों की शिघ्र हो गिरफ्तारीः कन्हैया अग्रवाल
न्यूज भारत, इस्लामपुर ( उत्तर दिनाजपुर): इस्लामपुर बाजार में शानिवार की सुबह घर मे सो रही मां व बेटी की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना की सूचना की क्षेत्र मं आग तरह फैल गर्इ जिससे लोगों में खौफ का माहौल है। वहीं घटनाकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस्लामपुर नगर पालिका, प्रशासक कन्हैया लाल अग्रवाल भी घटना पर मौजूद थे, पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामकृष्णापल्ली में मुन्ना रॉय अपनी पत्नी आरती रॉय व एक तीन साल की बच्ची अनुष्का हजारा के साथ किराए के मकान में रहता था। जीविकोपार्जन के लिए दोनों स्थानीय नियंत्रित बाजार समिति के परिसर में चाय की दुकान चलाते थे। रोज सुबह चाय की दुकाल खोलने दोनों जाते थे, कुछ देर बाद पत्नी भारती अपने तीन वर्षीय बच्चे को देखाने के लिए आरती रॉय घर वापस आ जाती थी। शानिवार की सुबह पति-पत्नी दुकान खोलने के लिए गये। दुकान खुल जाने के बाद ने घर चली गर्इ। जब काफी देर तक पत्नी के दुकान पर नहीं आने के बाद वह चाय की दुकान से घर आया, तो घर के अंदर का नजारा देखाकर दंग रह गया। किसी ने धारदार हथियार से पत्नी आरती रॉय व तीन वर्षीय बेटी अनुष्का हजारा पर धारदार चाकू से हमला कर हत्याकर कर दिया गया। दोनों का शव खून से लथपथ मुन्ना ने घाटना की सूचना मकान मालिक को दी। हलांकि मकान मालिक बिशु से इस घटना के संबंध में पूछताछ किया गया तो मकान मालिक ने बोला कि हम पूजा कर रहे थे, इसलिए मुझे कुछ नहीं पता है। इस दोहरे हत्याकांड की खबर पूरे इस्लामपुर में आग की तरह फैल गर्इ व मृतका के घर पर काफी भीड़ जुट गर्इ। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस चाय विक्रेता व मृतका के पति मुन्ना राय को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। घटना की सूचन मिलने पर इस्लामपुर नगर पालिका प्रशासक कन्हैया लाल अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होने बताया कि मृतक का पति चाय की दुकान से घर लौटा और उसने अपनी पत्नी को खून से लथपथ अवस्था में मृत पाया और उसकी बेटी उसी तरह मृत पड़ी थी। आरोप है कि सब्जी काटने वाले चीज से दोनों की हत्या की गई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि घटना के पीछे पारिवारिक विवाद है या नहीं, घाटना की सही जानकारी पुलिस के जांच के बाद पताचल जाएगी। घटनास्थाल पर पहुंचे एसपी इस्लामपुर सचिन मक्कर ने कहा क घाटना की जांच की जाएगी साथ हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजी जाएगी। स्थानीय लोग इस बात पर सवाल उठाए हैं कि दिन के उजाले में जुड़वां हत्याएं कैसे हुईं, स्थानीय लोग जुड़वा बच्चों की दुखद मौत को बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं कर सकते हैं, तुरंत दोषियों की पहचान की कड़ी से कड़ी सजा की मांग की