बेईमान मौसम में सर्तकता और जरूरी : आईजी

बरसात में नदी का जलस्‍तर बढ़ाने पर चौकस रहे जवान : रवि गांधी

अंर्तराष्‍ट्रीय सीमा तीन बिगहा और हरे-भरे बनाने को कहा, बीजीबी के कमांडर ने किया स्‍वागत

महानिरीक्षक ने सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी सेक्‍टर के साथ तीन बिगहा कोरीडोर का किया निरीक्षण

पवन शुक्‍ल, सिलीगुड़ी

उत्‍तर बंगाल में अधिक वर्षा होने के कारण नदियों के जलस्‍तर में काफी बढ़ जाता है। ऐसे में जहां-जहां बंगलादेश से हमारी सीमाएं मिलती है वहां इस बेईमान मौसम में जवानों को और अधिक सर्तक रहने की जरूरत है। क्‍योंकि नदियों के जलस्‍तर बढ़ जाने के कारण तस्‍कर और अपराधिक छवि के लोग दोनों देश की दोस्‍ती में दरार डालने के प्रयास में रहते है। ऐसे में बरसात के इस मौसम में और अधिक सर्तक रहने की जरूरत है। उक्‍त बातें जवानों के हौसला अफजाई करने के बाद उत्‍तर बंगाल सीमांत मुख्‍यालय के महानिरीक्षक(आईजी) करने के बाद जवानों से कही। इसके साथ ही चेंगड़ाबधा स्थिति भारत-बंगलादेश तीन बिगहा कोरिडोर को और हरा-भरा बनाने की बात कही। महानिरीक्षक ने कहा कि सीमा पर जवान बहुत ही बहादुरी तथा चौकसी से अपने डयूटी को अंजाम दे रहे हैं। अपने दौरे के दौरान महोदय ने तीस्ता नदी के चार इलाके में स्थित सीमा चौकी का भी दौरा कर वहां की विषम परिस्थितियों में सीमा पर ड्यूटी करने वाले जवानों के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहां पर ड्यूटी में तैनात जवानों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्‍होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय के अधिनस्थ बटालियनों के द्वारा भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विपरीत परिस्थतियों में भी देश की सुरक्षा के लिए हमेशा सजग हैं। बल के जवान अनवरत सीमा की चौकसी में तैनात हैं।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि रवि गाँधी, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल इस मुख्यालय में अपने पदभार संभालने के उपरांत तुरंत ही सीमा के दौरे पर निकल गये। महानिरीक्षक महोदय अपने भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा के दौरे के दौरान क्षेत्रिय मुख्यालय सिलीगुड़ी तथा जलपाईगुड़ी के अधीन तैनात सीमा सुरक्षा बल की विभिन्न बटालियनों का दौरा किया तथा सीमा पर तैनात जवानों के मनोबल को बढ़ाया । इसी क्रम में दिनांक 24 जून 2021 को बीएसएफ के नवनियुक्त आईजी रवि गाँधी ने अपने दौरे के क्रम में जलपाईगुड़ी सेक्टर के अधीन तीन बीघा कॉरिडोर का दौरा किया तथा सीमा पर तैनात जवानों के मनोबल को बढ़ाया। महानिरीक्षक ने भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा के दौरे के दौरान तीन बीघा कॉरिडोर में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश 51 बी० जी० बी० के कमांडिंग अफसर और अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की और जवानों को मिठाई और गुलदस्ता उपहार स्वरूप भेंट दिया। इस दौरान 51 बी० जी० बी० के कमांडिंग अफसर ने महानिरीक्षक श्री गांधी को स्वागत स्वरूप गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। तदोपरांत आईजी ने तीन बीघा कॉरिडोर परिसर में वृक्षारोपण कर वातावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया ।