योगी ने कहा-सांप्रदायिक दंगे होने पर एसपी-एसएसपी की जवाबदेही, सीआ पर होगी कार्रवार्इ
बसपा मुखिया बोली- दलित उत्पीड़न के मामले में देर से, पर दुरुस्त कार्रवाई
न्यूज भारत, लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार तथा अपराध के मामले में बेहद सख्त रूख अपनाते हुए। जौनपुर में दलितों के साथ मारपीट के बाद घर जलाने के आरोपतियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की गई है। आजमगढ़ में भी दलित बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में एक दर्जन लोगों को अंदर भेजने के साथ एनएसए लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में दलित बालिकाओं के साथ कई दिन से हो रही छेड़छाड़ तथा हमला के मामले का भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उनके निर्देश पर आज महराजगंज थाना प्रभारी को निलंबित करने के साथ आरोपी परवेज, फैजान, नूर आलम व सदरे आलम समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई के निर्देश दिया हैं। वहीं इस घटना में फरार चल रहे सात आरोपियों की गिरफ्रतारी के लिए एसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर व एनएसए के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश है कि अगर कही पर भी सांप्रदायिक या जातीय घटना हुई तो इसके लिए इंस्पेक्टर के साथ सीओ के खिलाफ कार्रवाई होगी। साथा ही एसपी-एसएसपी के खिलाफ की भी जवाबदेही तय होगी। योगी आदित्यनाथ ने इस तरह के कृत्यों पर गुंडों पर रासुका लगाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पुलिस कप्तानों को जातीय बवाल पर सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज क्षेत्र के सिकंदरपुर आइमा गांव में बुधवार की देर शाम को छेड़खानी को लेकर एक अनुसूचित बस्ती के लोगों पर हुए हमले के मामले को संज्ञान लिया। उन्होंने एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह को फटकार लगाई। सीएम के सख्ती के बाद एसपी ने आनन-फानन में महराजगंज थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद पांडेय को निलंबित कर दिया। आजमगढ़ में यह सभी आरोपी रोज ट्यूबेल पर पानी लेने जा रही दलित बालिकाओं से करते छेडख़ानी करते थे। इस छेडख़ानी का विरोध करने पर इन लोगों ने लड़कियों के साथ उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी की। सिकंदरपुर आइमा गांव में अनुसूचित बस्ती के किशोरी के साथ गत बुधवार यानी 10 जून को दूसरे वर्ग के युवक ने छींटाकशी के साथ छेड़खानी की थी। इसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया था। विवाद के बाद वर्ग के लोगों ने अनुसूचित बस्ती पर लाठी-डंडा व धारदार हथियार से लैस होकर हमला बोल दिया था। हमले में दर्जन भर लोग घायल हो गए थे। पीड़ित पक्ष के विनोद की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के परवेज, फैजान, नूर आलम, सदरे आलम, आरिफ, आमीर, आशीफ, अल्तमस, सुहेल के खिलाफ नामजद व दस अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में भी ले लिया था। जौनपुर के मामले में 58 नामजद व 100 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था।
बसपा मुखिया बोली- दलित उत्पीड़न के मामले में देर से, पर दुरुस्त कार्रवाई बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्रवाई को सराहा है। मायावती ने कहा कि भले ही यह देर से हुई, लेकिन कार्रवाई दुरुस्त है। मायावती ने इसको लेकर तीन ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार को भी सलाह भी दी है। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि अभी हाल ही में आजमगढ़ में दलित बेटी के साथ हुये उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही देर से कार्रवाई की, लेकिन दुरुस्त की। वह देर से आये पर दुरस्त आये, यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों के मामले में कार्रवाई आगे भी तुरन्त व समय से होनी चाहिये तो यह काफी बेहतर होगा।