रोटरी ने किया टीकारण केन्‍द्र का शुभारंभ

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रही है। ऐेसे में रोटरी क्लब कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने संगठन के माध्यम विभिन्‍न प्रकार के सहयोग कर रहा है। इसक्रम में रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन ने अपोलो क्लिनिक के सहयोग से  टीकाकरण शिविर का आयोजन किया।  जिसमें 208 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इस टीकाकरण अभियान में अधिकांश आम लोग शामिल थे, जिन्हें आनलाइन भुगतान करने में कठिनाई हो रही है। रोटरी के इस प्रयास को लाभार्थियों द्वारा बहुत सराहना की गई थी। इस शिविर का उद्घाटन रोटरी के जिला अध्‍यक्ष सुभाशीष चटर्जी ने उपाध्‍यक्ष संदीप घोषाल, जिला सचिव सुनील अग्रवाल समेत अन्य जिला अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।

पत्रकारों से बात करते हुए, क्लब के अध्यक्ष शिव शंकर सरकार ने श्याम सुरेखा और अपोलो क्लिनिक की उनकी टीम को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। श्री सरकार ने बताया कि संकट के इस दौर में क्‍लब हमेशा उन लोगों की मदद में करना जिन्‍हे विभिन्‍न प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। हम इस प्रकार के लोगों की मदद कर उनके परेशानियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, क्लब सचिव राकेश गर्ग सहित अन्य सदस्य शिविर को सफल बनाने के लिए उपस्थित थे।