जलपाईगुड़ी के भाजपा सांसद पर हमला, एक घायल

सांसद जयतों राय ने तृणमूल पर लगाया हमले का आरोप

भाजपा के आपसी गुटबाजी में हुई मारपीट, दीदी को बदनाम करने की साजिश : कृष्ण कुमार कल्याणी

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जयतं कुमार रॉय पर शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे के आसापास राजगंज के विधानसभा क्षेत्र के भंडारीगंज गांव में लाठी-डंडे से हमला किया गया इस हमले में सांसद को हल्‍की चोंटे आई है जबकि एक कार्यकर्ता बुरी तरह जख्‍मी है । जिसका इलाज उत्‍तर बंगाल मेडिकल कालेज में चल रहा है।  इस बावत सांसद जयंत कुमार रॉय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'आज की शाम लगभग 5 बजे मेरे लोकसभा क्षेत्र में मेरे उपर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया गया। इस हमले में उन लोगों ने मुरे उपर लाठी-डंडे से मेरे सिर और हाथ पर हमला किया। वहीं साथ में मौजूद हमारे कार्यकार्ताओं के उपर कुछ लोग मेरे साथ मौजूद थे उनपर भी हमला किया गय। घायल भाजपा सांसद को इलाज के लिए नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। जहां अस्पताल के चिकित्सक ने उनके सिर पर हमला किया गया है। उनके पेट में भी चोट लगी है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय पश्चिम बंगाल  चुनाव के बाद हुई हिंसा के कारण बेघर हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों से मिले के लिए गए हुए थे। इसी दौरान उनपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो बीजेपी कार्यकर्ता भी घायल हो गए हैं। भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के बाद भाजपा के हार जाने के बाद जो कार्यकर्ता घर छोडकर कहीं चले गए थे। उन्‍हें घर वापसी के लिए सांसद स्‍वंय गए थे। उसी दौरान उनपर हमला हुआ है। उधर, जलपाईगुड़ी जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण कुमार कल्याणी ने बीजेपी सांसद पर तृणमूल के हमले के सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्‍होंने कहा कि यह बीजेपी की गुटबाजी का नतीजा है, जो आपस में मारपीट कर घायल हुए हैं। जबकि दीदी के शासन में अभी सब कुछ ठीक चल रहा है और इस प्रकार का आरोप लगाकर भाजपा के सांसद तृणमूल को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।