कोरोना योद्धाओं को रोटरी ने किया सम्‍मानित

पुलिसकर्मी और नगर निगम के कर्मियों को किया दिया सम्‍मान

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आम लोगों के प्रति अपनी नैतिक जिम्‍मेदारी बखूबी निभाते हुए कोरोना योद्धाओं में नगर निगम व सिलीगुड़ी मेट्रोपोलेटिन पुलिस की महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। उनकी इसी कतर्व्‍य परायणता को देखते हुए रोटरी क्लब सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन ने इनको सम्‍मानित किया। इस क्रम में क्‍लब ने आज 1 जून को शहर के विभिन्‍न क्षेतों में कोरोना योद्धाओं को सम्‍मानित किया।

इस कार्यक्रम के तहत क्‍लब ने निगम के कर्मचारी और पुलिस कर्मी फ्रंटलाइन कोविड योद्धा को रोटरी क्लब सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन से आज (01 जून 2021 मंगलवार को सुबह 10 बजे से) विभिन्न प्रकार के बिस्कुट, मास्क, सैनिटाइज़र, केक, कॉफी का वितरण किया है। नगर निगम के प्रशासक रंजन सरकार एसएमसी को बोतलें, 3400 पैकेट बिस्कुट, 250 मास्क सीधी समूह से, केक-6 पैकेट, 2 सीटीएन कॉफी की बोतलें। इसके अलावा रोटरी क्‍लब ने सिलीगुड़ी पुलिस स्टेशन, पानीटंकी चौकी, भक्तिनगर पुलिस स्टेशन, भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड को बिस्कुट, केक, मास्क, सैनिटाइज़र, कुकीज़, कॉफी की बोतलों के साथ वितरित किया है। इसमें 3240, जोन 5, आरटीएन संदीप घोषाल, अध्यक्ष 20-21 आरटीएन शिव शंकर सरकार, प्रोजेक्ट चेयरमैन आरटीएन नवीन अग्रवाल, आरटीएन पवन गोयल, आरटीएन संजय शर्मा, आरटीएन उज्ज्वल घोष और आरटीएन ज्योति डे सरकार के अलावा आरटीएन, राकेश गर्ग सचिव समेत क्‍लब के कई गणमान्‍य लोग मौजूद थे।