न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल फ्रंटियर के बिगुल के जवानों ने सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल बंगलौर में आयोजित प्रतियोगिता में पूरे फ्रंटियर अव्वल रही। 28 से 30 अप्रैल 2021 तक चली अन्तर सीमान्त विगुल प्रतियोगिता 2020-2021 के दौरान उत्तर बंगाल फ्रंटियर की ठीम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा में अव्वल रही। उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय पहुंचने पर आईजी ने उन्हें सम्मानित किया।
उक्त जानकारी सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के मुख्य सूचना अधिकारी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ती में बताया कि उत्तर बंगाल सीमान्त की विगुल टीम का आज कदमतला परिसर में भव्य स्वागत किया गया। सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल बंगलौर में 28 से 30 अप्रैल 2021 तक अन्तर सीमान्त विगुल प्रतियोगिता 2020-2021 का आयोजन किया गया था। जिसमें इस मुख्यालय की विगुल टीम के बहादुर तथा जाबांज जवानों ने अन्तर सीमान्त विगुल प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल स्थान हासिल करके ऑवर ऑल विगुल चैम्पियनशिप जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त कर सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल सीमान्त का मान व परचम लहराया। इस प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल की समस्त सीमान्तों से आए विगुल टीमों ने हिस्सा लिया था। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, और अंत्तोगत्वा उत्तर बंगाल सीमान्त मुख्यालय की विगुल टीम के प्रतिभागियों के कड़ी मेहनत, कौशल एवं प्रशिक्षण के परिणास्वरूप अथक मेहनत से चैम्पियनशिप अपने नाम किया। विजयी टीम के सीमान्त मुख्ययालय कदमतला आगमन पर सुनील कुमार, महानिरीक्षक उत्तर बंगाल ने टीम के सभी सदस्यों को उनके इस उत्कृष्ठ प्रर्दशन के लिये प्रशस्ति पत्र व पारितोषित प्रदान कर सम्मानित किया और आगामी प्रतियोगिता में सफलता हसिल करने के लिये शुभकामनायें दी।