5जी की टेस्‍टींग पर अफवाह फैलाने पर होगी कार्यवाही: एडीजी

उत्‍तर प्रदेश के सभी कप्‍तानों को निर्देश, कहा-तत्‍काल हो कार्यवाही

न्‍यूज भारत, लखनऊ : कोरोना की मार झेल रहे देश में 5 जी नेटवर्क के अफवाहों का बाजार गर्म है। इसी को लेकर उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने कठोर कदम उठाते हुए प्रदेश के सभी जिला कप्‍तानों को तत्‍काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। वहीं सोशल मिडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्मो पर इस तरह की वायरल हो रही खबरों को रोक लगाने का निर्देश भी दिया है।

एडीजी ला एण्‍ड आर्डर ने जारी आदेश में कहा है कि बनारस से किसी व्‍यक्ति की आवाज सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में 5जी टेस्टिंग के दौरान निकले रेडिएशन से लोगों की मौत हो रही है। जिसको लेकर टावर को बंद करने की धमकी दी जा रही है। इसी सोशल मिडिया की खबरों को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उन्‍होंने जारी आदेश में कहा है कि 5जी नेटवर्क को लेकर फैलाई जा रही अफवाह को लेकर एडीजी ला एण्‍ड आर्डर ने  5 जी उत्‍तर प्रदेश के सभी जिला कप्तानों को निर्देश दिया गया। निर्देश  नेटवर्क टेस्टिंग को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर करें कार्रवाई इटली में कोरोना से हुई मौतों को 5G नेटवर्क टेस्टिंग की मौत बता कर फैलाई जा रही अफवाह 5जी नेटवर्क टेस्टिंग के नाम पर अफवाह पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश सभी पुलिस कप्तान व पुलिस आयुक्त को कार्रवाई करने के दिए निर्देश। वहीं इस तरह की अफवाहो पर रोक लगाने के लिए आवश्‍यक कदम उठाने का निर्देश भी दिया है।