बीएसएफ ने तस्‍करी पर कसी लगाम

तीन तस्‍कर धराए, 20 लाख से अधिक की तस्‍करी की वस्‍तुएं जब्‍त

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : भारत-बंगलादेश की सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तस्‍कारों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। इसक्रम में पिछले एक सप्‍ताह में बीएसएफ की विभिन्‍न सीमाओं पर तीन तस्‍करों को दबोचने के साथ 20,65,576 के तस्‍करी के सामान का जब्‍त किया है।  सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के मुख्य सूचना अधिकारी ने जारी प्रेस विज्ञप्‍ति में बताया कि बीएसएफ उत्‍तर बंगाल के सीमान्त मुख्यालय के अधिनस्थ बटालियनों के द्वारा सीमा पर लगातार चौकसी बरती जा रही है। जिससे तस्‍करों के हौसले पस्‍त हो रहे हैं बल के जवान अनवरत सीमा की चौकसी में तैनात हैं। सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के अधिनस्थ बटालियनों के द्वारा सीमा पर जवानों की तत्परता पूर्ण कार्यवाही में दिनांक 01 से 07 मई 2021 के दौरान विभिन्न सीमा चौकियों के द्वारा 944 बोतल फैन्सिडाईल कफ सिरप, 64 मवेशियों तथा अन्य मिश्रित सामान को जब्त किया गया। जब्‍त किए गए तस्‍करी के सामनों की अनुमानित कुल कीमत लगभग 20,65,576 /- रुपये आँकी गयी है। तस्करों का उद्देश्य फैन्सिडाईल कफ सिरप, मवेशियों तथा अन्य मिश्रित सामान को तस्करी द्वारा बांग्लादेश ले जाने का था।

मालूम हो कि 01 मई 2021 को करीब समय 4.30 बजे बीएसएफ को खुफिया सूचना के आधार पर सीमा चौकी अपतियार, 61 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों चौकसी बढ़ा दी। इसके बाद भारत-बांग्लादेश की अंतराष्ट्रीय सीमा पर 03 भारतीय तस्करों को तस्करी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये तीनों भारतीय तस्करों को जब्त किए गए सामानों के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।