डीएम व सीपी नें सभाली कमान, हुई गिरफ्तारी, लगा जुर्माना

सिलीगुड़ी में कोरोना को काबू करने व बचाव के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू

सैकड़ों को पकड़कर लाया गया थाने, पांच सौ रुपये का जुर्माना लेने की भी तैयारी

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी: अदृश्‍य कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रशासन के लगातार अनुरोध मास्‍क और सामजिक दूरी को बरकरार रखने की को नहीं मानने परअब प्रशासन सख्त हो गया। रविवार को जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्‍नर खुद बाजार में उतरकर जमीनी हकीकत अंजाम देने मे जुटा गया। इस दौरान शहर के प्रमुख भीड़ भाड़ वाले बाजारों से बिना मास्‍क के घूम रहे लागों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों को पहले मास्‍क दिया गया फिर उन्‍हें थाने लाया गया। पुलिस ने उन्‍हे थाने से पांच सौ का जुर्माना वसूला भी गया। हलांकि प्रशासन की इस कार्यवाही की चारो ओर सराहना हो रही। कुछ लोग तो सड़क पर ही प्रशासन की इस कार्यवाहीं की तालियां बजाकर स्‍वागत किया।

मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बार अनुरोध कर रहा मास्‍क पहनने और सामाजिक दूरी मेंटेन करने की पहल की। लेकिन कुछ लोगों ने इसको मजाक समझते हुए इसका पालन नहीं कर रहे थे। देश व प्रदेश समेत सिलीगुड़ी में तेजी से बढ़ रहे पाजीविटी ग्राफ को रोकने की पहल दंड से कंट्रोल करने का यह फैसला सराहनीय पहल है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस तरह-तरह से लोगों के बीच जागरूकता फैला रही है। जागरूकता फैलाने के साथ ही पुलिस तेवर भी दिखा रही है। इस क्रम में रविवार को पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया। बगैर मास्क पहने पचास से अधिक लोगों को पकड़कर थाने लाया गया। विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस की टीमें जब सड़कों पर उतरी तो बिना मास्‍क वालों की खैर नहीं रही। गिरफ्तारी होने वालों के साथ बिना भेदभाव के महिलाओं के सड़क पर, दुकान से, होटल से और दुकान पर बिना मास्‍क के बैठे लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह अभियान भक्तिी नगर, प्रधान नगर, सिलीगुड़ी, एनजेपी, बागडोगरा, माटीगाड़ा, आसीघर, खालपाड़ा आउटपोस्ट, मिलनपल्ली आउटपोस्ट नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल आउटपोस्ट समेत दार्जिलिंग समतल के फांसीदेवा, खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी, सुकना आदि थानों की पुलिस सुरक्षित और सतर्कता बरतने के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों से अपील कर रही है। रविवार को विधान मार्केट, महावीर स्थान,खालपाड़ा,सेठ श्रीलाल मार्केट,सिलीगुड़ी जंक्शन सहित विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने अभियान चलाया। बगैर मास्क वाले लोगों को गिरफ्तार किया और पुलिस मास्क नहीं लगाने वालों पर पांच सौ रुपये का जुर्माना भी लगा रही है।