आज इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

 


राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा ? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं। अगर आपकी राशि के बारे में आज का दिन अच्छा है, तो आप उसका आनंद उठा सकते हैं, वहीं अगर आज का दिन आपके लिए खराब है तो आप पंडित जी के दिए गए सुझावों को अपनाकर कुछ अच्छा कर सकते हैं। कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे? दैनिक राशिफल 2021 के माध्यम से जानिए आज का राशिफल और पूरे दिन की घटनाओं की जानकारी।

मेष (Aries)  (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :

किसी नए काम को शुरू करने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। परंतु समय चुनौतीपूर्ण भी है, इसलिए अधिक मेहनत द्वारा और अपने अनुभव के अनुरूप ही परिणाम हासिल होंगे।

वृष (Taurus) (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो) :

 अत्यधिक व्यस्तता के बीच अपने परिवार तथा संबंधियों के लिए भी समय अवश्य निकालें। भावना प्रधान होने की वजह से छोटी सी नकारात्मक बात भी आपको व्यथित कर सकती हैं।

मिथुन (Gemini) (क,की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा) :

सामाजिक स्तर पर आपको एक नई पहचान मिलेगी। संतान की किसी उपलब्धि से भी सुकून और खुशी रहेगी। परिवार तथा समाज में मान-सम्मान भी बना रहेगा।

कर्क (Cancer) (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) :

 पति-पत्नी के बीच किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर नोकझोंक रहेगी। परंतु शीघ्र ही परिस्थितियां सामान्य भी हो जाएंगी इसलिए चिंता ना करें।

सिंह (Leo) (म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे) :

कोई भी व्यवसायिक डील फाइनल करते समय उसके सभी पहलुओं पर सोच-विचार अवश्य कर लें। अपने टैक्स संबंधी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें।

कन्या (Virgo) (टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो) :

अकारण ही किसी से उलझना आपके लिए अपमानजनक स्थिति उत्पन्न कर सकता है। जमीन-जायदाद संबंधी कोई भी लोन लेने से पहले पुनर्विचार विचार अवश्य करें।

तुला (Libra) (रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते) :

आपकी मेहनत तथा प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। विद्यार्थियों को नौकरी से संबंधित किसी इंटरव्यू में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।

वृश्चिक (Scorpio) (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू) :

संबंधों को मधुर बनाकर रखने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखना जरूरी है। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से उत्सव भरा माहौल रहेगा।

धनु (Sagittarius) (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे) :

 इस समय लाभदायक परिस्थितियां बनी हुई है। कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों और साथ काम करने वालों का भी पूरा सहयोग रहेगा। नौकरी पेशा लोगों का अपने ऑफिस में उचित वर्चस्व बना रहेगा।

मकर (Capricorn) (भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र) :

 आज कार्यक्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ेंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। राजनैतिक संपर्कों का सहयोग लेना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

कुंभ (Aquarius) (गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा) :

 मांसपेशियों में दर्द और खिंचाव की समस्या रहेगी। योगा और व्यायाम अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।पिछले कुछ समय से चल रही व्यवसायिक परेशानियों से राहत मिलेगी।

मीन (Pisces)  (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची) :

नए जनसंपर्क आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। किसी भी प्रकार के व्यवसाय में हिसाब-किताब संबंधित पारदर्शिता रखना जरूरी है। नौकरी पेशा लोगों के ऊपर कार्यभार की अधिकता की वजह से ओवरटाइम करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी SURENDER SHARMA से संपर्क करे | हम आपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है |

Address: Aadarsh institute of occult sciences, Gurugram Contact: 8219596872 , Mail:surendersharma665@ gmail.com