विदेशिया मिल का पत्‍थर, परंपरा संरक्षण में राकेश योगदान सराहनीय

भोजपुरी लोक परंपरा के संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा: प्रवीण निषाद

आकाश शुक्‍ल, गोरखपुर (उप्र)

भोजपुरी एसोसिएशन आफ इंडिया भाई एवं शारदा संगीतालय द्वारा गोरखपुर महोत्सव एवं चौरी चौरा महोत्सव में भिखारी ठाकुर कृत नाटक विदेशिया के प्रस्तुति में  भाग लेने वाले सभी कलाकारों का सम्मान समारोह विजय चौक स्थित प्रगति इन होटल में किया गया बतौर मुख्य अतिथि सांसद संत कबीर नगर प्रवीण निषाद ने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति एवं परम्परा के संरक्षण के लिए भाई राकेश श्रीवास्तव जो काम कर रहे है उनको साधुवाद देता हूँ और यह विश्वास दिलाता हूं कि भोजपुरी के संरक्षण के इस अभियान में मैं सदा साथ रहूंगा। विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज गौतम ने कहा कि इन कलाकारों में असीम सम्भावनाये है ये गोरखपुर ही नही बल्कि पूरे देश मे गोरखपुर का नाम रौशन करेंगे। कार्यक्रम में डॉ सुरेश श्रीवास्तव, ध्रुव श्रीवास्तव,कनक हरि अग्रवाल,राकेश मोहन,उमेश श्रीवास्तव उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पाण्डे ने किया तथा आभार ज्ञापन रंगकर्मी मानवेन्द्र त्रिपाठी ने किया।

गोरखपुर महोत्सव बिदेसिया टीम

1- पिंटू प्रीतम 2-पवन पंछी 3-बृजेश 4-बंटी बाबा 5- अहमद अली 6-पवन कुमार 7-नवीन वर्मा 8-नविन तिवारी 9-विजय शंकर विश्वकर्मा 10-प्रदीप सिंह 11-विभा सिंह 12-साधना चर्तुवेदी 13-नीलू 14-अवंतिका दुबे 15-अंशिका सिंह 16- पूजा निषाद 17- अन्नू निषाद 18-रुचिका गौड़ 19-नूपुर 20-ज्योत्स्ना 21-स्वीटी 22-स्नेह लता 23-तन्नू 25-उर्वशी 26-ऐश्वर्या 27-अर्पिता 28-कनिष्का 29- आकांक्षा 30-अमर श्रीवास्तव 31-रानू जॉनसन।