देश के मानचित्र पर स्‍थापित हुआ डाबग्राम फूलबाड़ी : गौतमदेव

गौतम देव ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड व घोषणा पत्र

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : ममता बनर्जी के दस वर्षो के शासन काल में बंगाल समेत फूलबाड़ी-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में अनेक योजनाओं को तृणमूल ने मूर्तरुप दिया गया है। इसमें सबसे महत्‍वपूर्ण कामरांगागुड़ी में पश्चिम बंगाल सरकार का मिनी सचिवालय 'उत्तर कन्या' को स्‍थापित किया गया। वहीं देश का मेगा टूरिज्म हब 'भोरेर आलो' गजलडोबा में बनाया गया है। जबकि देश के बड़े वन्य अभ्यारण्यों में से नॉर्थ बंगाल वाइल्ड एनिमल्स पार्क 'बंगाल सफारी' बैकुंठपुर में व फूलबाड़ी में पथेर साथी भवन का निर्माण डाबग्राम-फूलबाड़ी़ विधानसभा क्षेत्र में स्‍थापित कर देश के मानचित्र पर लाने की पहल हुई है। उक्‍त बातें तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्‍यमंत्री व डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार गौतम देव ने शनिवार को अपना रिपोर्ट कार्ड व घोषणा पत्र जारी करने के बाद कही। श्री देव ने अपने विधानसभा क्षेत्र विशेष में गत 10 वर्षो में अपने द्वारा किए गए विकास कार्यो एवं आगामी पांच वर्षो में प्रस्तावित विकास कार्यो के लेखाजोखा की रिपोर्ट कार्य व घोषणा पत्र जारी किया।

उन्‍होंने कहा कि एक तरफ जहां विकास को रफ्तार देने के लिए ईस्टर्न बाईपास सड़क का काया कल्‍प किया गया। जबकि डाबग्राम व फूलबाड़ी के क्षेत्र, गली-गली में सड़कें बनाई गई हैं। वहीं जगह-जगह नालों व कलवर्ट का निर्माण कर जलनिकासी व्यवस्था को और बेहतर बनाया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि सूर्यसेन कॉलेज के कैंपस के लिए जमीन आवंटित की गई, जाबराभिटा में आईटीआई व पोलीटेक्निक कॉलेज की व्यवस्था की जा रही है। वहीं जगह-जगह स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की गई है, जिससे लोगों को आसानी से स्‍वाथ्‍य सेवा पहुंच रही है।  उन्‍होंने बताया की बीते 10 वर्षो में जो विकास कार्य हुआ है माकपा के 34 वर्षो के शासन में भी नहीं हुआ। वहीं श्री देव अपने विकास कार्यो की बदौलत उन्होंने पुन: अपनी जीत का भी दावा किया।