खेले मसाने में होली दिगम्बर...

फगुआ की तान पर मंत्रमुग्ध हुए मुख्यमंत्री योगी

न्यूज भारत, गोरखापुरः रंगों के पर्व होली के पावन अवसर पर गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परागत रूप से मनाए जाने वाले होली कार्यक्रम में फगुआ गायन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें लोक गायक एवं संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव ने अपनी टीम के एक से बढ़ कर एक फगुआ गा कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम की शुरुआत "बाबा गोरखनाथ गोरखपुर में खेले होली.....एवं खेले मसाने में होली दिगम्बर.......,आज विरज में होली है रसिया.....,फागुन में प्रीत बढाले गुइयाँ...,जैसे पारम्परिक फगुआ गा सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित हो कर फगुआ का आनंद उठाये। मंदिर से जुड़े हज़ारों लोगो ने इस अवसर पर उपस्थित होकर होली गायन एवं दिव्य अल्पाहार का आनंद लिया, राकेश श्रीवास्तव के साथ वाद्य यंत्रों पर दीपक श्रीवास्तव, मो शकील,एवं अमर चन्द्र ने संगत किया। कार्यक्रम में सीताराम जैसवाल,फतेह बहादुर सिंह, डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, विपिन सिंह, विजय दुबे, सांसद कुशीनगर, रमेश सिंह, पुष्प दन्त जैन, डॉ धर्मेंद्र सिंह, युधिष्ठिर सिंह, डॉ सत्या पांडेय, श्रीमती अंजू चौधरी उपस्थित रहे।