गंगारामपुर में होली मिलन समारोह
न्यूज भारत, गंगारामपुर (दक्षिण दिनाजपुर) : रंगों के पर्व होली पर दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर शहर में मारवाड़ी समाज ने होली मिलन समारोह आयोजन किया। होली मिलन समारोह के आयोजन पर कमल जाजोदिया उनकी पत्नी अनिता जाजोदिया ने आयोजित किया। पावन अवसर पर जहां महिलाओं ने रंग लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। वहीं डफ की थाप के होली के गीतों और भजनों पर लोग खूब झूमें।
होली मिलन कार्यक्रम के अवसर पर महिलाओं ने रंग-अबीर लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकनाएं दी। कार्यक्रम के आयोजक कमल जाजोदिया ने बताया की होली का त्योहार आपसी भाई चारा को एक सूत्र में पिरोने वाला रंगीन त्योहार है। जिसमे हम सब मिल कर एक दूसरे प्यार ब इंसानियत के साथ जीवन में समाज में जीना सिखाता है। रंगो का त्योहार जीवन में भी रंग भर देता है। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण के बीच पूरे समाज हम एक साथ जमा हुए बहुत अच्छा लगा । वहीं इस कार्यक्रम में लोगों को कोरोना से बचाव के साथ अन्य नियमों का भी पालन किया गया। वहीं लोगों को मनाना है कि गतवर्ष की होली के बाद कोरोना संक्रमण तेजी से पाँव पसारा है। लेकिन यह रंगों की होली कोरोना संक्रमण के खत्में की होली होगी।