रंग बिरंगी पोशाक में मनमोहक नृत्य के बीच लिया होली के उत्सव का आनंद
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी शक्ति संगठन ने होली से कुछ दिन पूर्व भारतवर्ष का पारंपरिक त्यौहार होली का शानदार स्वागत एवं शुभारंभ किया। संगठन के सदस्यों सहित आसपास के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उत्सव को बहुत धूमधाम से मनाया। आयोजन का शुभ आरंभ गणेश वंदना द्वारा किया गया एवं सभी ने रंग बिरंगी पोशाक धारण कर (होली का प्रतीक) मनमोहक नृत्य द्वारा होली के उत्सव का आनंद लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रमुख साहित्यकार भिक्खी प्रसाद वीरेंद्र, समाजसेवी सुभाष नक्कीपुरिया एवं महानंदा बचाव के अरुणांशु शर्मा, एवं वार्ड काउंसलर शंभू दा उपस्थित रहे । मस्त मंडल की टीम के प्रमुख बिजय राज सेठिया एवं दिनेश पुरोहित, रमेश पुरोहित, कैलाश तिवारी, सुनील झाझू आदि की टीम के द्वारा आगमन पर भव्य रुप से ढाप की ताल ने बच्चे ,बूढ़े और जवान सभी को होली के मस्ती के रंग से सरोबार किया गया। इस उत्सव को पूर्णत: पारंपरिक तरीके से मनाया गया। सभी के आगमन पर गुलाल द्वारा तिलक किया गया एवं फूलों की होली द्वारा वृंदावन होली उत्सव मनाया गया। मुख्य अथितियों सहित सभी ने इस उत्सव का बहुत आनंद लिया। लक्ष्मी शक्ति संगठन की संस्थापक अध्यक्ष रितु गर्ग एवं कोषाध्यक्ष डोली जैसवाल, पिंकी,प्रीति नक्कीपुरिया , बबीता सिंघल के प्रयत्नों से कार्यक्रम काफी सफल रहा। सभी ने सराहना करते हुए कहा कि पारिवारिक माहौल का यह नवीनतम प्रयास लक्ष्मी शक्ति संगठन के सभी महिलाओं द्वारा किया गया एवं सभी ने संगठन को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी । संगठन मस्त मंडल टीम एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों एवं गुरुकुल टीम का आभार व्यक्तकरता है एवं आशा करता है कि इस प्रकार के भारतवर्ष के सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों द्वारा यह संगठन समाज में अपनी पहचान बनाएगा। सभी का संगठन को भरपूर सहयोग मिलेगा। यह सभी जानकारी जनपथ समाचार के संपादक राजेश शर्मा द्वारा दी गई। आप सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई होली के रंगों की तरह सभी का जीवन यूं ही महकता रहे।