गणगौर मेले का शुभारंभा

खानपान, ड्रेस मटेरियल, ज्वेलरी अन्य सामानों से पटा मेला

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः माहेश्वरी महिला मंडल सिलीगुड़ी द्वारा होली और गणगौर त्यौहार को देखते हुए गणगौर मेला का शुभारंभ शुक्रवार को फीता काट कर कय गया। मेले का आयोजन महेश्वरी सेवा सदन में एसएफ रोड में 19 एवं 20 मार्च को शुक्रवार एवं शनिवार तक चलेगा। इस मेले में कुल 32 स्टॉल लगाए गए हैं। जिसमें सिलीगुड़ी, मुंबई ,कानपुर, कोलकाता ,बनारस ,भागलपुर आदि शहरों से स्टाल लगाए गए हैं। इस मेले में साड़ी सूट, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट भगवान की पोशाक ज्वेलरी बेकरी आइटम खाने पीने की वस्तुएं वेस्टर्न वियर आधी आइटम है बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध है। यह मेला सुबह 10:00 बजे से शाम को 8:00 बजे तक चलेगा ! एक ही छत के नीचे हर तरह के आइटम उपलब्ध होंगे। उक्त जानकारी देते हुए मंडल की अध्यक्ष भारती बिहानी ने बताया कि मंडल की सदस्या सरोज मुंदडा, अंजू मंत्री, रीता कलानी व सुचीता डागा के अथक प्रयास से इस मेले में चार चांद लगा है। उन्होंनें बताया कि इस मेले का उद्देश्य एक छत के निचे होली समेत अन्य पर्व के सामनों को एक छत के नीचे उपलब्ध कराना  है।

बेहतर है अंजली फैशन बुटिक के ड्रेस

गणगौर मेले में अंजली फैशन कलेक्शन शांति निकेतन की बुटिक शारदा द्विवेदी ने बताया कि तीन वर्षो पहले शांति निकेतन से शुरूआत की धीरे-धीरे बेहतर कलेक्शन से बाजार में अलग पहचान बनी। एक दो जगहों पर बुटिक मेले में लोगों के पसंद को ध्यान में रखकर कपड़ों को बाजार में उतरा गया, जो लोगों की पसंद बनती गर्इ। हलांकि अंजली बुटिक की मांग के अनुरूप कपड़ों में डिजाइन करने के लिए बाहर के कारीगरों की मदद से आज अंजली एक नर्इ पहचान बनकर अंजली बुटिक उभर रही है। पिछले तीन चार मेले में लोगों की पंसद व उनकी मांग को देखते हुए अंजली ने अपने ड्रेस को तैयार कराया है जो एक अलग पहचान बन गर्इ है।