कालचीनी में विशाल को टिकट, कार्यकर्ता ने कहा, खेला होबे

कार्यकर्ताओं ने कहा, पैसे के दम पर विशाल लामा को कालचीनी से मिला भाजपा का टिकट

सिलीगुड़ी सीट पर भी विरोध होने के आसार, शंकर ज्वाइनिंग के दिन सोशल मिडिया पर हुआ था विरोध

पवन शुक्ल, सिलीगुड़ी

बंगाल फतह करने की तैयारी के पहले दिन ही भाजपा के कार्यकर्ताओं में विरोध के स्वर फूटने लगे है। एक तरफ जहां पुराने कार्यकर्ताओं में और नर्इ टीम में पहले से विरोध था। वहीं दूसरी ओर बांमपंथी विचारधारा ने नेता का भाजपा शामिल करने का विरोध सोशल मिडिया छाया हुआ है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को डुवार्स के क्षेत्र कालचीनी विधान सभा सीट पर विशाल लामा को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने से विरोध के स्वर फूट रहे है। कार्यकर्ताओं ने विशाल लामा को टिकट देने के विरोध में कालचीनी बाजार में जोरदार प्रर्दशन करते हुए भाजपा को हराने की बात कहते हुए कहा कि खेला होबे पर विशाल लामा को हराकर। मालूम हो कि कालचीनी के समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा से कालचीनी विधान सभा से विशाल लामा को टिकट दिए जाने के विरोध का स्वर फूट पड़ा है। टिकट विरोध में कार्यकर्ताओं ने पैसा लेकर टिकट देने का आरोप लगात हुए, दार्जिलंग सांसद राजू बिष्ट, अलिपुर के सांसद जान बारला व बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गी पर गंभीर आरोप लगाया है। इस साथ ही कालचीनी बाजार में भाजपा को हराने का संकल्प भी लेकर मैदान में उतर रह है।

मालूम हो कि सिलीगुड़ी में भी बामपंथी नेता शंकर घोष के ज्वानिंग के दिन सोशल मिडिया में विरोध के स्वर उठ रहे थे। जिसको लेकर संघ व भाजपा के संगठन में अंर्तकलह शुरू हो चुकी। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के पदों पर बैठे लोगों के बातचीत में कडवाहट को लेकर भी कुछ हो रही है।