सीमा पर खुफिया नेटवर्क करें मजबूत:बी राधिका

अंर्तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर एसएसबी की एडीजी ने ली परेड की सलामी

न्‍यूज भारत, सि‍लीगुड़ी : सशत्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान अंर्तराट्रीय सीमा की चौकसी पर विशेष ध्‍यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही सीमा पार से होने वली अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए वह अपने खुफिया तंत्र को और मजबूत करें। जिससे देश के खिलाफ होने वाली गतिविधियों की सटीक जानकारी प्राप्‍त हो सके। वहीं एसएसबी की तैनती हमारे मित्र राष्‍ट्र की सीमाओं पर तैनात है। इसलिए हमारे जवान सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमा पर बसे लोगों के साथ जवान समय-समय पर मिलकर उनसे बेहतर संबंध बनाने का प्रयास करें। उनके इस प्रयास से जहां ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना पैदा होगी, वहीं अवैध गतिविधियों की सटीक जानकारी भी उन्‍हे प्राप्‍त हो सकती है। उक्‍त बातें अंर्तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर एसएसबी की एडीजी श्रीमति बी राधिका अपनी पहली यात्रा के दौरान जवानों व अधिकारयों को संबोधित करते हुए कही।

सशस्त्र सीमा बल फ्रंटियर मुख्यालय सिलीगुड़ी पहुंचने पर एडीजी का स्‍वागत महानिरीक्ष सि‍लीगुड़ी फ्रंटियर के श्रीकुमार बंदोपाध्याय और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस बाद जवानों ने एडीजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एडीजी श्रीमती राधिका ने फ्रंटियर की महिला अधिकारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया। इसके बाद एडीजी एसएसबी के अधिकारियों सहित फ्रंटियर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक सीमाओं की समिक्षा करने बाद वह भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाओं के साथ स्थिति का जायजा लिया।