तृणमूल दस साल के विकास के बल पर बनाएंगे सरकारः ममता
पेट्रोल, डीजल व गैस की बढ़ती कीमतों से आम जनता परेशान
केन्द्र की भाजपा सरकार को गरीब जनता की कोई परवाह नहीं
पवन शुक्ल, सिलीगुड़ी
चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आज बंगाल का सुपर संडे रहा। एक तरफ जहां दीदी ने अपनी पहली रैली व सभा पूर्वोत्तर के चिकननेक से बढ़ती महंगाई को लेकर हुंकार भरी। तो दूसरी तरफ कोलकाता के एतिहिसक ब्रिगेड मैदान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगाल में भाजपा की ताकत एहसास कराया। रविवार की सुबह ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी से से हासमी चौक तक विरोध जुलूस निकाली। जिसमें हजारों महिलाएं एलपीजी सिलेंडर लेकर सम्मिलित हुई। मुख्यमंत्री ने हाशमी चौक पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने विकास कार्य बंगाल के साथ उत्तर बंगाल में कराए है उसी विकास के बल पर हम फिर तीसरी बार अपनी सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने गरीब जनता की कमर तोड़ दी है और जिसका उनकाजीना हराम हो गया है। इसका प्रमाण है, मोदी के शासन काल में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जबिक डीजल की कीमतों में वृद्धि से किसानों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि से गृहणियां दिक्कत महसूस कर रही हैं। मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उज्जवला योजना से मुफ्त में गैस कनेक्शन देकर यह सरकार ने गरीब जनता का ठगा है। क्योंकि गरीब जनता इसनें महंगे गैस पर रोटी पका सकती है क्या पर केंद्र सरकार को गरीब जनता की कोई परवाह नहीं है।
ममता बनर्जी ने अपने तल्ख तेवर में केन्द्र पर प्रहार करते हुए कहा कि तृणमूल के लोगों को तोलाबाज कहते हैं। जबकि सबसे बड़े तोलाबाज तो भापाजा है जो एक-एक कर देश की सरकारी नवरत्न कंपनियों को अपने चहेते व्यापरियों को बेच रही है। इसके साथ ही दीदी ने कहा कि उत्तर बंगाल में हिंदीभाषी के लिए हिंदी स्कूल, कामतापुरी, आदीवासी समेत सभी जतियों के लोगों को विकसीत करने का प्रयास किया गया है। हम इस बार भी अपने किए गए कार्यों के बल पर फिर से सरकार बनाएंगे और केन्द्र की जनविरोधी सरकार के सपने टूट जाएंगे। इस सभा में तृणामूल के सिलीगुड़ी प्रत्याशी प्रो. ओमप्रकाश मिश्रा व डाबग्राम-फूलबाड़ी के गौतमदेव समेत तृणामूल के नेता मौजूद थे।